Wednesday, 30 July 2025

उत्तर प्रदेश

पत्नी को मनाने ससुराल गया, फिर भी नहीं लौटी : पति ने रास्ते में खुद को मार लिया चाकू

paliwalwani
पत्नी को मनाने ससुराल गया, फिर भी नहीं लौटी : पति ने रास्ते में खुद को मार लिया चाकू
पत्नी को मनाने ससुराल गया, फिर भी नहीं लौटी : पति ने रास्ते में खुद को मार लिया चाकू

इटावा.

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सहंसो थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई. यहां पारिवारिक कलह से तंग आकर युवक ने सरेराह खुद को चाकू मार लिया. पत्नी के साथ घर लौटने की बार-बार की कोशिशों में विफल होने पर युवक ने गुस्से और हताशा में आकर अपने ही पेट में सब्जी काटने वाला चाकू घोंप लिया.

घायल को गंभीर हालत में सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. घटना हनुमंतपुरा चौराहे के पास की है, जहां बलरई थाना क्षेत्र का महामई गांव निवासी 30 वर्षीय पंकज ओझा अपनी पत्नी पूनम को मनाने पहुंचा था. दोनों की शादी 12 साल पहले हुई थी. दोनों के तीन बच्चे हैं. पत्नी पूनम बीते कई महीनों से अपने मायके अजीतगढ़िया सहंसो में रह रही थी.

  • पत्नी ने लगाया ये आरोप : पत्नी का आरोप है कि पंकज शराब के नशे में आए दिन मारपीट करता था, जिससे परेशान होकर वह जनवरी में घर छोड़ आई थी. चार महीने पहले पूनम ने पंकज के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला कोर्ट में दर्ज कराया था. सोमवार को कोर्ट में पेशी थी. पेशी के बाद पंकज पत्नी से मिलने सहंसो पहुंचा और दुकान पर जाकर उसे घर चलने को कहा, लेकिन पूनम ने साफ इनकार कर दिया.

इससे क्षुब्ध होकर पंकज ने कुछ दूर जाकर खादी आश्रम के पास चाकू से अपने पेट में वार कर लिया. घायल हालत में वह कुछ देर सड़क किनारे पड़ा रहा. इसके बाद खुद ही पेट पर अंगोछा बांधकर करीब 200 मीटर तक चला और गिर पड़ा. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसको जिला अस्पताल और फिर सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

  • पुलिस कर रही पूरे मामले की जांच : जिला अस्पताल के डॉक्टर राहुल बाबू ने बताया कि युवक के पेट में गहरा जख्म था. उसकी आंतें कट गई थीं. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं थाना प्रभारी रामप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू विवाद और भावनात्मक असंतुलन का है. पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News