Thursday, 13 November 2025

आमेट

Amet News : प्रख्यात सूफ़ी संत हज़रत दीवाना शाह के उर्स के अवसर पर 1 से 3 अगस्त तक कपासन में 9 एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होगा

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : प्रख्यात सूफ़ी संत हज़रत दीवाना शाह के उर्स के अवसर पर 1 से 3 अगस्त तक कपासन में 9 एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होगा
Amet News : प्रख्यात सूफ़ी संत हज़रत दीवाना शाह के उर्स के अवसर पर 1 से 3 अगस्त तक कपासन में 9 एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होगा

आमेट/कपासन. प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह र.अ. के तीन दिवसीय 84 वें उर्स के मौके पर 01 अगस्त से 03 अगस्त तक 9 एक्सप्रेस टेªनो का ठहराव होगा।

दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद अब्बास अशरफी के अनुसार वक्फ कमेटी के अनुरोध एवं  चित्तौड़गढ़ के सांसद सी.पी. जोशी की अनुशंषा पर जायरीन की आवक को देखते हुवे रेल्वे विभाग ने उर्स के तीनो दिन निम्न एक्सप्रेस ट्रेनो का ठहराव दो मिनट के लिए किया है।

1. गाडी संख्या 19665, खजुराहो-उदयपुर सिटी रेलसेवा जो दिनांक 31.07.25 से 02.08.25 तक खजुराहो से प्रस्थान करेगी वह कपासन स्टेशन पर 04.51 बजे आगमन कर 04.53 बजे प्रस्थान करेगी।

2. गाडी संख्या 19666, उदयपुर सिटी-खजुराहो रेलसेवा जो दिनांक 01.08.25 से 03.08.25 तक उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह कपासन स्टेशन पर 23.22 बजे आगमन व 23.24 बजे प्रस्थान करेगी।

3. गाडी संख्या 22901, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी रेलसेवा जो दिनांक 31.07.25 एवं 02.08.25 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह कपासन स्टेशन पर 12.51 बजे आगमन कर 12.53 बजे प्रस्थान करेगी।

4. गाडी संख्या 22902, उदयपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 01.08.25 एवं 03.08.25 को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह कपासन स्टेशन पर 22.19 बजे आगमन व 22.21 बजे प्रस्थान करेगी।

5. गाडी संख्या 12315, कोलकाता- उदयपुर सिटी रेलसेवा जो दिनांक 31.07.25 को कोलकाता से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कपासन स्टेशन पर 22.43 बजे आगमन व 22.45 बजे प्रस्थान करेगी।

6. गाडी संख्या 20971, उदयपुर सिटी-शालीमार रेलसेवा जो दिनांक 02.08.25 को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कपासन स्टेशन पर 02.18 बजे आगमन व 02.20 बजे प्रस्थान करेगी।

7. गाडी संख्या 19616, कामाख्या-उदयपुर सिटी रेलसेवा जो दिनांक 31.07.25 को कामाख्या से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कपासन स्टेशन पर 21.55 बजे आगमन व 21.57 बजे प्रस्थान करेगी।

8. गाडी संख्या 12981, जयपुर-असारवा रेलसेवा जो दिनांक 31.07.25 से 02.08.25 तक जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कपासन स्टेशन पर 02.02 बजे आगमन व 02.04 बजे प्रस्थान करेगी।

9.  गाडी संख्या 12982, असारवा- जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 31.07.25  से 02.08.25 तक असारवा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कपासन स्टेशन पर 01.34 बजे आगमन व 01.36 बजे प्रस्थान करेगी।

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News