इंदौर
पालीवाल समाज की मातृशक्ति श्रीमती अंकिता वोरा बनीं अंतरराष्ट्रीय प्रमाणित योग प्रशिक्षिका
नैवेद्य पुरोहित
युवा पत्रकार : नैवेद्य पुरोहित
इंदौर.
पालीवाल ब्राह्मण समाज इंदौर की मातृशक्ति श्रीमती अंकिता वोरा (गोलू) को दिनांक 27 जुलाई 2025 को एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर के एक आयोजित कार्यक्रम में 200 घंटे के इंटरनेशनल योगा टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स (आईवायटीटीसी) का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. यह कोर्स उन्होंने योगालाइफ इंदौर से पूर्ण किया, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप योगा एलायंस यूएसए एवं द योगा इंस्टिट्यूट, मुंबई द्वारा मान्यता प्राप्त हैं.
श्रीमती अंकिता वोरा जी आप श्री चंद्रप्रकाश वोरा की पत्नी हैं और पालीवाल ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री दुर्गाप्रकाश जी वोरा (ग्राम चंगेड़ी) की बहू हैं. साथ ही वे पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के समाजसेवी श्री अशोक रूपनारायणजी दवे (ग्राम. ब्राह्मण टुकड़ा) की सुपुत्री हैं. अपनी पारिवारिक विरासत और समाजसेवा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने योग के क्षेत्र में यह उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित करने का कीर्तिमान समाज में स्थापित किया.
यह प्रशिक्षण डॉ. यशवंत भाटी (ई आर वाय टी–योगा एलायंस) के मार्गदर्शन में हुआ, जिसमें भारतीय पारंपरिक योग, हठ योग की विधियाँ, शुद्धिकरण की क्रियाएँ, ध्यान, योग दर्शन, शरीर रचना विज्ञान और थैरेप्युटिक योग तकनीक जैसे विषयों पर गहन अध्ययन और अभ्यास कराया गया. इस कोर्स का उद्देश्य न केवल एक प्रशिक्षक को शारीरिक अभ्यास सिखाना है, बल्कि योग के गूढ़ दार्शनिक और आध्यात्मिक पक्ष को भी समझाना है, जिससे वह समाज के विभिन्न वर्गों को तन, मन और आत्मा की समग्र शुद्धि के लिए प्रेरित कर सके.
योगालाइफ ग्लोबल एक प्रतिष्ठित गैर-लाभकारी संस्था है, जिसकी स्थापना 1996 में डॉ. राधेश्याम मिश्रा (गुरुजी) द्वारा की गई थी. यह संस्था भारत के अलावा अमेरिका और ब्राजील में भी कार्यरत है और शिक्षा, शोध तथा प्रकाशन के माध्यम से भारतीय योग को विश्वभर में फैलाने का कार्य कर रही है.
पालीवाल समाज की यह योग साधिका समाज के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बनकर उभरी हैं, अंकिता चंद्रप्रकाश जी वोरा ने यह सिद्ध कर दिया है कि हमारी समाज की महिलाएँ वैश्विक मंचों पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा सकती हैं. उनकी यह उपलब्धि न केवल उनकी व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि हमारे समाज के लिए गर्व का विषय हैं.
आपकी इस उपलब्धि पर सर्वश्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर सचिव ललित पालीवाल (ग्राम. भाणा), कार्यकारिणी सदस्य वासुदेव पुरोहित, 44 श्रेणी भंडार मंत्री धर्मनारायण पुरोहित, मुकेश उपाध्याध्य, राजेन्द्र पुरोहित, अभिषेक पुरोहित, ललित रूपलाल जी दवे, सौरभ व्यास, शुभम व्यास, सुरेश दवे, कैलाश दवे, पुलकित पुरोहित, अनील बागोरा, सुनील पालीवाल, राजेश जोशी, संगीता जोशी, संगीता पालीवाल, अनिता जोशी, गीता पुरोहित, शारदा व्यास, नंदिनी पुरोहित, निकिता पालीवाल, ललित पुरोहित, घनश्याम व्यास, महेश जोशी, कैलाश पालीवाल, पुष्पेन्द्र पालीवाल, विनोद जोशी, शशिकांत बागोरा, पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह, पालीवाल गौरव, पालीवाल सखी, पालीवाल दिशा, पालीवाल किरण, पालीवाल न्यूज मीडिया समूह, मुकेश उपाध्याध्य मित्र मंडल, संस्था ब्राह्मण परिवार, लक्ष्मीनारायण मंड़ल ने हार्दिक बधाई देते हुए अंकिता जी वोरा को उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएँ प्रेषित की.
युवा पत्रकार हमारी नजर में....
नैवेद्य पुरोहित इंदौर निवास के युवा पत्रकार हैं, जिन्होंने ग्रेटर नोएडा स्थित टाइम्स ऑफ इंडिया समूह की बेनेट यूनिवर्सिटी से बीए-जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (हिंदी ऑनर्स) में स्नातक किया हैं. वे न्यू दिगम्बर पब्लिक स्कूल (एनडीपीएस), इंदौर के पूर्व छात्र रहे हैं. वर्तमान में दिल्ली सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक गोपाल राय के कार्यालय में नीति, शोध, जनसंपर्क एवं मीडिया से जुड़े कार्यों में संलग्न हैं.
पत्रकारिता आपके लिए केवल पेशा नहीं, बल्कि पारिवारिक परंपरा का विस्तार है, आप पालीवाल ब्राह्मण समाज इंदौर के प्रथम पत्रकार स्वर्गीय श्री गणेशचन्द्र पुरोहित के प्रपौत्र हैं, जिन्होंने “पालीवाल“ पत्रिका व “टाइम्स ऑफ इंदौर“ जैसे प्रकाशनों की स्थापना करते हुए पालीवाल समाज में कई पत्रकारों को आगे बढ़़ाया, जो आज मिल का पत्थर साबित हो रहे हैं.