ज्योतिषी
आज का दैनिक राशिफल 11 नवंबर 2025 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान
paliwalwani
मेष (Aries) आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज के दिन लंबे समय से रुका हुआ धन वापस मिलेगा. आय के नवीन मार्ग बनेंगे. शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. प्रेम एवं संतान से थोड़ी दूरी रहेगी. क्या न करें- आज जरूरी कागज पर हस्ताक्षर ना करें.
● आज का प्रेरक प्रसंग : दोहरा दोहन...
● कौन थे ओशो, जानें रहस्यमयी रजनीश के बारे में...
● नाभि से तैल उपचार : कई लाभदायक परिणाम...
वृषभ (Taurus) आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो
आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज के दिन धन की आवक बढ़ेगी. आपके व्यापार में शुभता बनी रहेगी. प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ होगा, पर स्वास्थ्य नरम-गरम बना रहेगा. इस ओर ध्यान देना थोड़ा ज्यादा जरूरी है, वरना आपकी मुश्किल बढ़ सकती है. क्या न करें- आज वाहन चलाते समय लापरवाही ना बरतें.
मिथुन (Gemini) आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज के दिन भाग्यवश आपके कुछ काम बनेंगे. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. व्यवसायिक सफलता के योग बनेंगे. स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा. क्या न करें- आज संतान से दूरी को हल्के में ना लें.
● आश्चर्यजनक आयुर्वेद : अपना घुटना बदलने से पहले...
● जामुन खाने के फायदे : एक बेहतरीन फल...
कर्क (Cancer) आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज के दिन रोजी-रोजगार में आप तरक्की करेंगे. सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा. प्रेम एवं संतान का साथ होगा. क्या न करें- आज गृह कलह की शुरुआत ना करें.
● आज का प्रेरक प्रसंग : बिना उसकी कृपा के हम कुछ भी नही...
● पति की किस्मत चमकाने के चमत्कारी उपाय, जानिए यह ऐसे 5 उपाय जो बदल देंगे आपकी फूटी किस्मत...
सिंह (Leo) आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज के दिन आपके जीवन में भौतिक सुख-सम्पदा में वृद्धि होगी, परन्तु आपका घरेलु सुख बाधित रहेगा. व्यवसायिक लाभ सम्भव है. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. क्या न करें- आज भावुकता में बहकर कोई कोई निर्णय ना लें.
● सपने में मरी हुई नानी को देखना होता है शुभ या अशुभ, जानिए सपने का अर्थ...
कन्या (Virgo) आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज के दिन कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजय की सम्भवना है. प्रेम एवं संतान का साथ होगा. व्यापार में शुभता बनी रहेगी. साथ ही साथ आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी. क्या न करें- आज कोई नई खरीदारी ना करें.
● कछुए की मूर्ति घर में रखने के फायदे : आइए जानते हैं...
● नाभि से तैल उपचार : कई लाभदायक परिणाम...
तुला (Libra) आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज के दिन आपका रुका हुआ धन आपको वापस मिलेगा. व्यापार में शुभता बनी रहेगा. स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा. पर प्रेम एवं संतान से दूरी रहेगी. क्या न करें- आज क्रोध में आकर अपने आप पर से खुद का नियंत्रण ना खोएं.
● प्रेरणादायक कहानी : अब पछताये होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गई खेत...
वृश्चिक (Scorpio) आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज के दिन आपको कोई अज्ञात भय सताएगा. आपका स्वास्थ्य नरम-गरम बना रहेगा. प्रेम एवं संतान का साथ भी होगा और वहीं दूसरी तरफ व्यापार रुक-रुक कर चलता रहेगा, पर आपको मानसिक शान्ति भी देगा. क्या न करें- आज किसी भी व्यवसायिक साझेदार से ना उलझें.
● गुरुवार को नहीं करने चाहिए निम्नलिखित कार्य...
● कहानी : दुखवा मैं कासे कहूँ मोरी सजनी-चतुरसेन शास्त्री...
धनु (Sagittarius) आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज के दिन आपकी जिंदगी में व्यापारिक सफलता का योग बनेगा. ऐसे ही कुछ कारणों से आपका मन प्रसन्न भी रहेगा. स्वास्थ्य भी पहले से बेहतर रहेगा. साथ ही साथ प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ भी होगा. क्या न करें- आज मानसिक चंचलता को खुद पर हावी न होने दें.
● सपने में दिख रहे हैं केचुएं तो रहिए सतर्क...
मकर (Capricorn) आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज के दिन आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. प्रेम एवं संतान से आपकी दूरी बनी रहेगी. व्यवसायिक कार्यों में सरकारी तंत्र का साथ भी मिलेगा. सिर्फ यही नहीं, शुभ कार्यों में खर्च की अधिकता भी होगी. क्या न करें- आज किसी भी तरह का जोखिम ना लें.
● प्रेरणादायक कहानी : सीख जो जीवन बदल दे...
कुंभ (Aquarius) आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज के दिन आप ओजस्वी व तेजस्वी बने रहेंगे. सिर्फ इतना ही नहीं, आप सितारों की तरह चमकते रहेंगे. स्वास्थ्य नरम-गरम बना रहेगा. जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. क्या न करें- आज प्रेम में ज्यादा चंचलता ना करें
मीन (Pisces) आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज के दिन चिंताकारी सृष्टी का सृजन होगा. आपका मन परेशान रहेगा. कोई काल्पनिक भय सताएगा. प्रेम एवं संतान से दूरी रहेगी. व्यापार ठीक रहेगा. क्या न करें-आज किसी के साथ भी कठोर भाषा का प्रयोग ना करें.
● 300 बिल्लियां, आवारा बिल्लियों को घर लाता था फ्लैट मालिक : PMC ने दिया नोटिस...
● स्वप्न शास्त्र : सपने में पंडित को पूजा करते देखने का मतलब शुभ होता है या अशुभ, जानिए...
•┄┅═══❁✿❁● ● ● ❁✿❁═══┅┄•





