Thursday, 13 November 2025

आमेट

Amet News : अखिल भारतीय पालीवाल समाज 44 श्रेणी शाखा मेवाड़ की जनरल बैठक का आयोजन हुआ

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : अखिल भारतीय पालीवाल समाज 44 श्रेणी शाखा मेवाड़ की जनरल बैठक का आयोजन हुआ
Amet News : अखिल भारतीय पालीवाल समाज 44 श्रेणी शाखा मेवाड़ की जनरल बैठक का आयोजन हुआ

आमेट. अखिल भारतीय पालीवाल समाज 44 श्रेणी शाखा मेवाड़ राजसमंद की जनरल बैठक गांव खटामला स्थित भेरुजी बावजी मंदिर परिसर पर आयोजित हुई। 

अखिल भारतीय पालीवाल समाज मीडिया प्रभारी किशन पालीवाल (आमेट) ने बताया कि पालीवाल समाज 44 श्रेणी  शाखा मेवाड़ की जनरल बैठक पालीवाल समाज 44 के अध्यक्ष शंकर लाल पुरोहित बड़ा भानुजा की अध्यक्षता व विशिष्ट अतिथि लहरी लाल दवे बामन टुकड़ा, महामंत्री सेवाराम बागोरा के सानिध्य में हुई बैठक में पालीवाल समाज 44 श्रेणी के स्थानीय इकाई खटामला के अध्यक्ष बालकिशन बागोरा ने सभी अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि पालीवाल समाज के संरक्षक चंदू भाई पुरोहित व पालीवाल समाज के अध्यक्ष शंकरलाल पुरोहित,उपाध्यक्ष लहरी लाल दवे,महामंत्री सेवाराम बागोरा के द्वारा भगवान श्री चारभुजा नाथ की छवि पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। समाज के महामंत्री सेवाराम बागोरा ने पालीवाल समाज के सभी चोखलों से आमंत्रित पालीवाल समाज बंधुओ का हार्दिक आभार प्रकट किया और बैठक के नियमों व अनुशासन के बारे में अवगत करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। मंच का संचालन करते हुए विष्णु पालीवाल ने मुख्य बिंदुओं पर विचार करने को कहा। 

जिसमें समाज के द्वारा आयोजित होने वाली समाज का खेलकूद प्रतियोगिता,प्रतिभा सम्मान समारोह,परिचय सम्मेलन व संगठन को मजबूत करना आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। समाज के मुख्य अतिथि समाजसेवी भामाशाह चंद्रशेखर ( चंदू भाई )पुरोहित बड़ा भानुजा ने समाज में एक स्थानीय कार्यालय खोलने की घोषणा की तथा समाज सेवा में तन मन धन से सहयोग करने की बात कही । वही संगठन को मजबूत करने के लिए शंकर लाल धायला वाला ने रोचक प्रसंग सुन कर प्रेरित किया कि समाज में अनुशासन,मर्यादा का पालन करना व सभी समाज के सदस्यों से एकमत होने की बात कही।

इस अवसर पर जगदीश चंद,भेरुलाल दवे, भगवान लाल दवे बामन टुकड़ा वाले ने अपने विचार रखें। इस अवसर पर सत्यनारायण सुंदरचा,सुंदर लाल काका धायला,व राजकुमार बिजनौल, एडवोकेट राकेश कुमार पीपडा, जगदीश चंद्र पालीवाल ढेलाना, ने अपने-अपने विचार बैठक में रखें और अन्य बिंदुओं पर  चर्चा की। खेलकूद का प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष उथनोल चोखले में करने का निर्णय लिया गया।

इसकी घोषणा जीवराज (बामनिया) व जगदीश चंद्र (उथनोल )चोखलै द्वारा उथनोल में दिसंबर माह में करने का निर्णय लिया गया। वही कार्यक्रम का संचालन व प्रतिवेदन कैलाशचंद बागोरा सुदरचा व महेश पीपरडा ने किया। इस अवसर पर बैठक में सभी चोखलो के अध्यक्ष मंत्री उपाध्यक्ष व ग्राम इकाई सहित पालीवाल समाज के सभी गांवों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News