इंदौर
AIBE XX Exam 2025 in Hind : बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) द्वारा 30 नवंबर, 2025 को
paliwalwani
परीक्षा में लगभग डेढ़-लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे.
AIBE- XX परीक्षा का समय दोपहर एक बजे से चार बजे तक रहेगा.
परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों का प्रवेश का कार्य सुबह 11:30 बजे से प्रारम्भ हो जायेगा.
इन्दौर.
अभिभाषक संघ इन्दौर के पूर्व-अध्यक्ष गोपाल कचोलिया अभिभाषक ने बताया है कि अखिल भारतीय बार परीक्षा- 20 (AIBE- XX) दिनांक 30 नवंबर, 2025 रविवार को सम्पन्न होगी।
अखिल भारतीय बार परीक्षा की अधिकारिक वेबसाइट बार कौंसिल आफ इंडिया ट्रस्ट (बार कौंसिल आफ इंडिया द्वारा निर्मित)पर अपलोड जानकारी के अनुसार इस बार परीक्षा का समय दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक रहेगा। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थीयों के प्रवेश का कार्य सुबह 11:30 से प्रारम्भ हो जायेगा। गौरतलब है कि AIBE -19 परीक्षा का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर एक बजे तक था।
AIBE- 20 परीक्षा में शामिल होने के लिए आनलाइन पंजीकरण का कार्य 29/09/2025 से प्रारम्भ हो गया है और पंजीकरण करवाने के लिए आनलाइन आवेदन फार्म भरने की अन्तिम तारीख 28/10/2025 है। इस परीक्षा में लगभग डेढ़-लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।
जिनमें राज्य अधिवक्ता परिषद में अभिभाषक के रूप में अपना नामांकन करवा चुके नवीन अभिभाषक और विधि स्नातक की उपाधि उत्तीर्ण कर चुके व्यक्ति और एल. एल. बी. अन्तिम-वर्ष के अन्तिम- सेमेस्टर में अध्ययनरत विद्यार्थी (जो तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में एक से लेकर पांच सेमेस्टर तक के सभी सेमेस्टर की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और पांच वर्षीय पाठ्यक्रम के अन्तिम वर्ष के अन्तिम सेमेस्टर में अध्ययनरत विद्यार्थी जो एक से लेकर नौ सेमेस्टर तक सभी सेमेस्टर की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके है।)
जो बिना बैकलाग के अन्तिम सेमेस्टर से पहले के सभी सेमेस्टर उत्तीर्ण कर चुके है,इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के परीक्षार्थी को 45% और एस. सी./ एस. टी. वर्ग के परीक्षार्थी को 40% प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी होता है। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है। बार कौंसिल आफ इंडिया नई-दिल्ली अखिल भारतीय बार परीक्षा-20 AIBE-XX परीक्षा कार्यक्रम में कभी भी कोई भी संशोधन कर सकती है।
- गोपाल कचोलिया अभिभाषक "पूर्व-अध्यक्ष" इन्दौर अभिभाषक संघ
- M.9827094681





