Thursday, 13 November 2025

इंदौर

बस संचालकों में मचा हडकंप : इंदौर कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई,

paliwalwani
बस संचालकों में मचा हडकंप : इंदौर कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई,
बस संचालकों में मचा हडकंप : इंदौर कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई,

इंदौर. शहर में नियमविरूद्व चल रही बसों के ​खिलाफ परिवहन विभाग, प्रशासन और यातायात पुलिस ने संयुक्त जांच अ​भियान चलाया। इस दौरान एक वीडियो कोच बस को पकड़ा गया गया तो उसमें बड़ी मात्रा में खोपरा भरा हुआ था। इसे उत्तर प्रदेश भेजा जाना था।

अ​धिकारियों ने तत्काल खाद्व एवं औषधी प्रशासन के अ​धिकारियों को बुलाया। जिन्हाेंने उसके सेंपल लिए है। बस को जब्त किया है। टीम ने कुल 6 बसों को जब्त किया है। जबकि 9 बसों से करीब 95 हजार का जुर्माना शुल्क वसूल किया गया है।

आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि बीते दिनों कलेक्टर ​शिवम वर्मा की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों के पालन में संयुक्त जांच दल ने मंगलवार को वर्ल्ड कप चौराहा और तीन इमली बस स्टैंड क्षेत्र में विशेष जांच अभियान चलाते हुए यात्री सुरक्षा और ट्रैफिक सुधार की दिशा में बड़ी कार्रवाई की।

शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान परमिट, फिटनेस, इमरजेंसी गेट, फायर सेफ्टी सिस्टम, फर्स्ट एड बॉक्स, एचएसआरपी, रिफ्लेक्टर सहित अन्य सुरक्षा मानकों की जांच की गई।

नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर 6 बसों को जप्त किया गया, 9 बसों से ₹95,000 का जुर्माना वसूला गया, 2 बसों से ₹1.64 लाख टैक्स की वसूली की गई और 1 बस की फिटनेस रद्द की गई। इस दौरान टीम को एक पब्लिक वीडियो फुटेज भी प्राप्त हुआ, जिसमें एक प्राइवेट पासिंग मैजिक वाहन पालदा रोड पर बड़ी संख्या में बच्चों को स्कूल ले जाते हुए दिखाई दी।

वाहन की पहचान कर उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई में आरटीओ प्रदीप शर्मा, एसडीएम ओम नारायण बड़कुल ट्रैफिक एसीपी मनोज खत्री, सहित पूरी जांच टीम शामिल रही। अधिकारियों ने बताया कि यह संयुक्त अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

  • वीडियो कोच बस में यात्रियों की जगह भरा था साढ़े पांच लाख खोपरा

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News