Monday, 04 August 2025

इंदौर

पालीवाल धर्मशाला इंदौर पर आज से श्रीमद् भागवत ज्ञानगंगा यज्ञ का आरंभ : कथाव्यास श्री विवेक आनंद बाबाश्री महाराज जी मुखारविंद से

Anil Bagora
पालीवाल धर्मशाला इंदौर पर आज से श्रीमद् भागवत ज्ञानगंगा यज्ञ का आरंभ : कथाव्यास श्री विवेक आनंद बाबाश्री महाराज जी मुखारविंद से
पालीवाल धर्मशाला इंदौर पर आज से श्रीमद् भागवत ज्ञानगंगा यज्ञ का आरंभ : कथाव्यास श्री विवेक आनंद बाबाश्री महाराज जी मुखारविंद से

Anil Bagora

इंदौर. पालीवाल समाज में धार्मिक आयोजन का निरंतर आयोजन होने से धर्मप्रेमी जनता आनंदमय होकर धर्मगंगा का रसपान कर रही हैं, एक बार फिर पालीवाल ब्राह्मण समाज इंदौर स्थित श्री चारभुजानाथ जी मंदिर परिसर में पवित्र श्रावण मास पितृ मोक्ष हेतु श्रीमद् भागवत ज्ञानगंगा यज्ञ का आयोजन आज से आरंभ हो रहा हैं. 

कार्यक्रम के सूत्रधार सर्वश्री गोटूलाल दवे (भोपाजी), बद्रीप्रसाद दवे, जमनालाल दवे ने पालीवाल वाणी को बताया कि ब्रह्मलीन किसना जी दवे भोपाजी (परदादाजी), ब्रह्मलीन देवराम जी भोपाजी (दादाजी), ब्रह्मलीन श्री मायाराम जी भोपाजी (पूज्य पिताजी) की पावन स्मृति और पितृ मोक्ष निमित्त एवं कथा आयोजक श्रीमती लक्ष्मीबाई मायाराम जी दवे द्वारा कथाव्यास श्री विवेक आनंद बाबाश्री महाराज जी मुखारविंद से श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर में आज दिनांक 4 अगस्त सोमवार से 10 अगस्त 2025 रविवार तक प्रतिदिन दोपहर 2.00 से शाम 6.00 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आरंभ हो रहा हैं. 

शोभा यात्रा से श्रीमद् भागवत कथा आरंभ होगी

श्रीमद् भागवत कथा के दौरान सबसे पहले शोभायात्रा आज दिनांक 4 अगस्त 2025 सोमवार को सुबह : 10.00 बजे श्री चारभुजानाथ मंदिर प्रांगण से प्रस्थान होकर विभिन्न मार्गो से भ्रमण करती हुई, पुन : मंदिर परिसर पहुंचेगी, इस मौके पर शोभायात्रा मार्ग पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहकर पुष्प वर्षा से स्वागत, वंदन, अभिनंदन करेंगे. 

कार्यक्रम स्थल : श्री चारभुजा मंदिर प्रांगण, पालीवाल समाज भवन, महाराणा प्रताप मार्ग 42, जूना तुकोगंज हेमिल्टन रोड इंदौर, मध्य प्रदेश  

तिथि : दिनांक 4 अगस्त सोमवार से 10 अगस्त 2025 रविवार तक 

समय : प्रतिदिन दोपहर 2.00 से शाम 6.00 बजे तक 

कथा वाचक : श्री विवेक आनंद बाबाश्री महाराज जी मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करेगें. 

आयोजक : श्रीमती लक्ष्मीबाई पति श्री मायाराम जी दवे (ग्राम. बामन टुंकड़ा)

संपर्क संवाद : 9826049669

!! आप सभी परिजनों के साथ सादर आमंत्रित हैं... !! 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News