निवेश
इस शेयर ने एक साल में दिया 250 फीसदी से ज्यादा रिटर्न, 34 रुपये वाला शेयर हुआ 130 रुपये का
Paliwalwaniशेयर मार्केट कब किसी को अमीर बना दे और कब किसी को रोड पर लादे उसका कोई भरोसा नहीं गई। लेकिन कुछ शेयर्स ऐसे भी होते है जो अपने निवेशको को रातोरात करोड़ पति बना देते है। आज हम एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में बात करने वाले है , जिसने एक ही साल में अपने निवेशकों को रातो रात करोड़ पति बना दिया है।
कोरोना महामारी के बाद कई ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक हैं जिन्होंने निवेशकोंं मालामाल कर दिया है। हालांकि आपको बतादे के ऐसे स्टोक्स में जोखिम भी उतना ही होता है। हम बात कर रहे हैं स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (SAIL) के शेयर की. पिछले एक साल में इस शेयर की कीमत 34 रुपये से बढ़कर 130.35 रुपये हो गई। SAIL कम्पनी ने अपने निवेशकों को पिछले एक साल में 283 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़े : Mutual Funds SIP : इन 3 फंड्स में 5,000निवेश करके आप कमा सकते है 12 लाख रुपये, जाने कैसे
कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 4,338.75 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट किया है, जो के पिछले साल के मुकाबले 10 गुना से अधिक है। एक साल पहले की अवधि में लाभ 436.52 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 58 फीसदी बढ़कर 27,007 करोड़ रुपये हो गई।