निवेश
Stock Market : 6 रुपये वाला स्टॉक हुआ ₹254 का, निवेशकों के एक साल में 1 लाख के बन गए ₹42 लाख
Paliwalwaniशेयर मार्केट कब किसी को अमीर बना दे और कब किसी को रोड पर लादे उसका कोई भरोसा नहीं गई। लेकिन कुछ शेयर्स ऐसे भी होते है जो अपने निवेशको को रातोरात करोड़ पति बना देते है। आज हम एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में बात करने वाले है , जिसने एक ही साल में अपने निवेशकों को रातो रात करोड़पति बना दिया है। हम बात कर रहे है गीता रिन्यूएबल एनर्जी के स्टॉक के बारे में । पिछले एक साल में इसके शेयर की कीमत 5.52 रुपये से बढ़कर 233.50 रुपये हो गई है। यानी सिर्फ एक साल में गीता रिन्यूएबल एनर्जी के शेयरों ने 4130% का रिटर्न दिया है।
पिछले हफ्ते लगातार 5 कारोबारी सत्रों में स्टॉक में 5% का अपर सर्किट देखा गया है। इन 5 दिनों में गीता रिन्यूएबल एनर्जी के शेयरों में 21.50 फीसदी का रिटर्न मिला है। अकेले 2021 में ही इसके शेयर की कीमत 88.20 रुपये से बढ़कर 233.50 रुपये हो गई है। यानी इस साल अब तक गीता रिन्यूएबल एनर्जी के शेयरों ने 233.50% का रिटर्न दिया है।
ये भी पढ़े : MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान
पिछले छह महीने में इसके शेयर 29.40 रुपये से बढ़कर 233.50 रुपये हो गए हैं। इस दौरान निवेशकों को कुल 695% का रिटर्न मिला है। गीता रिन्यूएबल एनर्जी के शेयर पिछले साल 13 अक्टूबर को 5.52 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए थे जबकि 14 अक्टूबर 2021 को इसके शेयर 233.50 रुपये पर बंद हुए था। गीता रिन्यूएबल एनर्जी के शेयर पिछले साल 13 अक्टूबर को 5.52 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए थे जबकि 14 अक्टूबर 2021 को इसके शेयर 233.50 रुपये पर बंद हुए थे। इसका मतलब है कि इसके शेयरों ने इस बीच निवेशकों को 4130% का रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़े : Government sceme : इस स्कीम में कीजिए निवेश दस हज़ार प्रति माह का मिलेगा रिटर्न
यह भी पढ़े : SBI, PNB समेत कई बैंक दे रहे कमाई का मौका, सिर्फ 14 दिनों के लिए लगाएं पैसा
इसका मतलब है कि अगर आपने पिछले साल 14 अक्टूबर को इसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो इस साल 14 अक्टूबर को आपके 1 लाख के 42.30 लाख रुपये बन गये होते। अगर आपने 6 महीने पहले भी इसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज आपकी राशि 7.95 लाख रुपये होते।