अन्य ख़बरे

Multibagger Stock : IRCTC ने एक साल में 120% रिटर्न दिया, आने वाले समय में 5000 तक पहुंच सकता है

Paliwalwani
Multibagger Stock : IRCTC ने एक साल में 120% रिटर्न दिया, आने वाले समय में 5000 तक पहुंच सकता है
Multibagger Stock : IRCTC ने एक साल में 120% रिटर्न दिया, आने वाले समय में 5000 तक पहुंच सकता है

मंगलवार को IRCTC के शेयरों में लगातार तीसरे दिन रैली आई है। IRCTC के शेयर आज 9.56% ऊपर 3295.90 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। सोमवार 6 सितंबर को 3000 रुपए का लेवल तोड़ने के बाद IRCTC के शेयरों में लगातार तेजी है। IRCTC का शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हो चुका है क्योंकि इस साल अब तक इसने 120% का रिटर्न दिया है।

अक्टूबर 2019 में लिस्टिंग के बाद से ही IRCTC के शेयरों में तेजी जारी है। अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले IRCTC के शेयर अब तक 10 गुना चढ़ चुके हैं। कंपनी का इश्यू प्राइस 320 रुपए था।

बाजार के जानकार आगे भी इस शेयर को लेकर बुलिश बने हुए हैं। उनका मानना है कि हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में आक्रामक विस्तार की योजना से कंपनी को फायदा होगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि IRCTC के शेयर अगले एक से डेढ़ साल में 5000 रुपए के लेवल पर पहुंच सकते हैं।

"IRCTC के शेयरों में तेजी की मुख्य वजह हॉस्पिटैलिटी सेक्टर पर फोकस है। IRCTC होटलों, एविएशन से समझौता करके अपना कारोबार बढ़ा रही है।" IRCTC  ने लोकल फूड सप्लायर्स के साथ भी समझौता किया है। इसी के साथ कंपनी A से लेकर Z तक सभी सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी बन गई है। सिंघल कहते हैं कि 18 से 24 महीनों में यह 5000 रुपए का टारगेट छू सकती है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News