निवेश

Mutual Funds SIP : इन 3 फंड्स में 5,000निवेश करके आप कमा सकते है 12 लाख रुपये, जाने कैसे

Paliwalwani
Mutual Funds SIP : इन 3 फंड्स में 5,000निवेश करके आप कमा सकते है 12 लाख रुपये, जाने कैसे
Mutual Funds SIP : इन 3 फंड्स में 5,000निवेश करके आप कमा सकते है 12 लाख रुपये, जाने कैसे

अगर आप भी म्यूचुअल फंड्स सिप में निवेश करते हैं या फिर निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए काम की खबर हो सकती है. आज हम आपको तीन ऐसे फंड्स के बारे में बता रहे हैं जिसमें अगर आप पैसे लगाते तो कम समय में आपको शानदार रिटर्न मिल सकता है. दरअसल, कई बार यह होता है कि बड़ा रिटर्न कमाने के चक्कर में म्यूचुअल फंड निवेशक अक्सर एक गलती कर बैठते हैं. इससे बचने के लिए एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि आप अपने निवेश में विविधता लाएं. यानी अपने निवेश को अलग-अलग फंड और एसेट क्लास जैसे स्टॉक, बॉन्ड, गोल्ड आदि में निवेश करें.

यह भी पढ़े : मालामाल बना सकता है ये 2 रुपये का खास सिक्का, अगर आपके पास भी है ऐसा सिक्का तो जानिए कैसे कमा सकते है पैसे

यह भी पढ़े : Share Market : 6 महीने में 1 लाख के बन गए 16 लाख, क्या आपने खरीदा ये शेयर?

जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

एक इनवेस्टमेंट मैनेजर ने बताया, “इस केस में अगर आपके पोर्टफोलियो का कोई एक एसेट ग्रोथ नहीं कर रहा है, या नुकसान में है तो बाकी पोर्टफोलियो इस नुकसान की भरपाई कर सकता है या कम से कम इतना कर सकता है कि आपको कुल मिलाकर अपने निवेश पर हानि नहीं होगा.” इनवेस्टमेंट मैनेजर ने पोर्टफोलियो में कम से कम इन तीन तरह के फंड को क्यों शामिल करने को कहा, आइए इसे एक उदाहण से समझते हैं. मान लीजिए, एक निवेशक के पास हर महीने 15,000 निवेश रुपये करने की क्षमता है और वह इस पैसे को 5 साल के लिए ऊपर बताए तीन फंड्स में बराबर-बराबर निवेश करने का फैसला करता है.

1. पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड

पिछले 5 सालों में इस फंड ने 57.64 पर्सेंट का रिटर्न दिया है, यानी हर साल औसतन 11.5% का रिटर्न. मॉर्निंग स्टार ने इस फंड को 5 स्टार रेटिंग दी हुई है. इस तरह इस फंड में 5 सालों तक 5 हजार रुपये की एसआईपी करके उसने 4.06 लाख रुपये की कमाई की होती.

2. ICICI प्रूडेंशियल अल्ट्रा शॉर्ट टर्म फंड

इस फंड को भी मॉर्निंग स्टार से 5 स्टार रेटिंग हासिल है. इस फंड ने पिछले 5 सालों में 22% का एब्सॉल्यूट रिटर्न दिया है, यानी हर साल औसतन 4.4 पर्सेंट का रिटर्न. इस फंड में 5 साल के लिए 5,000 रुपये की एसआईपी अब तक 3.34 लाख रुपये हो जाती.

3. UTI निफ्टी इंडेक्स फंड

इस फंड ने 5 साल में 55.9 पर्सेंट यानी हर साल औसतन 11.18 पर्सेंट का रिटर्न दिया है. इस फंड को भी मॉर्निंग स्टार से 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है. इसमें 5 साल के लिए 5,000 रुपये की एसआईपी करने से निवेशक के पैसे अब तक 4.03 रुपये हो जाता. कुल मिलाकर, निवेशक के पैसे 5 साल में बढ़कर 11. 43 रुपये हो गए होते.

 

 

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News