अन्य ख़बरे

मालामाल बना सकता है ये 2 रुपये का खास सिक्का, अगर आपके पास भी है ऐसा सिक्का तो जानिए कैसे कमा सकते है पैसे

Paliwalwani
मालामाल बना सकता है ये 2 रुपये का खास सिक्का, अगर आपके पास भी है ऐसा सिक्का तो जानिए कैसे कमा सकते है पैसे
मालामाल बना सकता है ये 2 रुपये का खास सिक्का, अगर आपके पास भी है ऐसा सिक्का तो जानिए कैसे कमा सकते है पैसे

आप घर बैठे लाखों के मालिक बन सकते हैं. दरअसल फिलाहल लोग घर बैठे ही कमाने का जरिए ढूंढ़ रहे हैं, ऐसे में आप भी पुराने नोटों और सिक्कों से लखपति बन सकते हैं. बस इसके लिए आप अपने इन दो सिक्कों को ढूंढ़ निकाले, जिसकी घर में रखे-रखे वेल्यू कम हो रही है. अपनी कलेक्शन में से इसे निकालें Sale के लिए इस प्रोसेस के साथ अच्छा खासा कमा सकते हैं.

यह भी पढ़े : Jan Dhan Bank Account Balance Check : इस नंबर पर मिसकॉल दे कर जान सकते है अपने अकाउंट का बैलेंस

Quikr पर तुरंत कराएं रजिस्ट्रेशन

यह भी पढ़े : LIC Superhit Policy : 4 प्रीमियम भरे और घर बैठे पाएं 1 करोड़ रूपए, जानिए कैसे?

बता दें साल 1994 और 2000 में RBI द्वारा इन दो रुपए के दो सिक्कों को जारी किया गया था. इन सिक्कों के जरिए आप लखटकियां बन सकते हैं. लेकिन बशर्तें कि इन सिक्कों के पीछे में देश का झंडा और भारत का नक्शा बना हुआ होना चाहिए. इसे आप क्विकर (quikr) की वेबसाइट पर सेल कर सकते हैं, जिन सिक्कों की कीमत 5 लाख रुपये लगाई गई है. इस तरह दो सिक्कों को Sale कर आप दस लाख रुपये तक कमा सकते हैं. वहीं आजादी से पहले क्वीन विक्टोरिया के निशान वाले एक का सिल्वर के सिक्के के भाव 2 लाख रुपये बताया जा रहा है.

यह भी पढ़े : SBI दे रहा है शानदार मौका : हर महीने होगी 60 हजार रुपए की कमाई, जानें कैसे?

कैसे करें इस सिक्के के लिए रजिस्ट्रेशन

यह भी पढ़े : Stock Market : 6 रुपये वाला स्टॉक हुआ ₹254 का, निवेशकों के एक साल में 1 लाख के बन गए ₹42 लाख

  • सबसे पहले आपको साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
  • इसके बाद सिक्के की फोटो क्लिक करें.
  • बदा में इसे साइट पर अपलोड कर दें.
  • खरीदार सीधे आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे.
  • इसके आप अपने हिसाब से दाम लिख दें. 
  • कस्टमर दिए हुए अमाउंट पर सिक्का आपसे ऑर्डर कर सकता है. 

नीचे दिए गए लिंक पर जाकर पूरा करें प्रोसेस

यह भी पढ़े : 30 की उम्र में कैसे बनें करोड़पति : हर दिन सिर्फ इतने रुपये बचाकर बन जाएंगे करोड़पति, जानिए

अगर आप अपना सिक्का बेचना चाहते हैं, तो आपको उसके लिए इस लिंक (https://www.quikr.com/home-lifestyle/2-rupee-coin-for-sale-quantity-2-jalandhar/p/355893515) पर जाना होगा. इसमें आपको अपना Name, Number, E-mail के साथ-साथ कई डिटेल फिल कर अपना अकाउंट रजिस्टर करना होगा. इसके बाद अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News