निवेश

SBI दे रहा है शानदार मौका : हर महीने होगी 60 हजार रुपए की कमाई, जानें कैसे?

Paliwalwani
SBI दे रहा है शानदार मौका : हर महीने होगी 60 हजार रुपए की कमाई, जानें कैसे?
SBI दे रहा है शानदार मौका : हर महीने होगी 60 हजार रुपए की कमाई, जानें कैसे?

आप अगर स्टेटबैंक ऑफ़ इंडिया के साथ बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ATM  फ्रेन्चाइसी ले सकते है। कोई भी बैंक अपना ATM खुद न लगाकर अलग अलग कंपनियों का लगाती हैं जिसको बैंक की तरफसे कॉन्ट्रैक्ट्स मिलते है। और वो अपने हिसाब से एटीएम लगाते है।

भारत में ATM के लिए केवल Tata Indicash, India One ATM और Muthoot ATM को ही कॉन्ट्रैक्ट मिले हुए हैं। आप इन सभी कंपनियों के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर अपने ATM के लिए अप्लाई कर सकते है। इन सबमे सबसे ज्यादा ATM वाली कंपनी Tata Indicash है। जिसमे फ्रेन्चाइसी लेने क्ले लिए आपको 2 लाख रुपये डिपाजिट जमा करवानी होगी और उसीके साथ आपको ३ लाख वर्किंग कैपिटल के तौर पर जमा करवाने होंगे। कुल मिलकर आपको 5 लाख इन्वेस्ट करना होगा।

यह भी पढ़े : इस दुर्लभ सिक्के की है भारी डिमांड, अगर आपके पास है तो कमा सकते हैं 10 लाख रुपये

यह भी पढ़े : एक रुपये के पुराने सिक्के से आप बन सकते है करोड़पति ! !

ATM में किये जाने हर कैश ट्रांजेक्शन पे आपको 8 रुपये मिलेंगे और हर नॉन कॅश ट्रांजक्शन पे आपको 2 रुपये मिलते है। कुल मिलकर देखा जाये तो आपको आपके इन्वेस्टमेंट पर वार्षिक 33 से 50 % तक का रिटर्न मिलता है।  ऐसा करने से लगभग 3-4 साल मैं एटीएम की कमाई फ्री हो जाएंगी आपकी।

ATM बनाने के लिए आपको ये बेसिक चीज़े  होनी चाहिए 

ये भी पढ़े : MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान

यह भी पढ़े : Multibagger Stock : IRCTC ने एक साल में 120% रिटर्न दिया, आने वाले समय में 5000 तक पहुंच सकता है

  • 50-80 स्‍क्‍वॉयर फुट की जगह होनी चाहिए।
  • ये स्‍पेस ग्राउंड फ्लोर और अच्छे से विज़िबल होना चाहिए।
  • 24 घंटे पावर सप्‍लाई और 1 किलोवाट का बिजली कनेक्‍शन भी जरूरी है।
  • ATM पे कंक्रीट की छत होनी चाहिए।
  • ATM सेटअप के लिए सोसाइटी या जो भी जगह हो उसकी ऑथॉरिटीका NOC  होना चाहिए।
  • रोजाना 300  ट्रांजेक्शन की क्षमता वाली जगह पे होनी चाहिए।
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News