अन्य ख़बरे

Jan Dhan Bank Account Balance Check : इस नंबर पर मिसकॉल दे कर जान सकते है अपने अकाउंट का बैलेंस

Paliwalwani
Jan Dhan Bank Account Balance Check : इस नंबर पर मिसकॉल दे कर जान सकते है अपने अकाउंट का बैलेंस
Jan Dhan Bank Account Balance Check : इस नंबर पर मिसकॉल दे कर जान सकते है अपने अकाउंट का बैलेंस

अगर आपका भी जन धन में अकाउंट है और उसका पूरा बैलेंस पता करना चाहते हैं, तो उसके लिए बैंक जाने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. अब आप सिर्फ एक मिस कॉल के जरिए ही अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं. दरअसल बीते साल सभी बैंकों ने कोरोना की वजह से इस सर्विस को शुरू किया था. ऐसे में अब समय को देखते हुए कई सारी सर्विसेस बैंकों ने ऑनलाइन ही कर दी है, जिससे की बैंक जाने से सभी बचे. आइए जानते हैं कि किस नंबर पर डाइल कर आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं. 

SBI कस्टमर्स

यह भी पढ़े : LIC Superhit Policy : 4 प्रीमियम भरे और घर बैठे पाएं 1 करोड़ रूपए, जानिए कैसे?

SBI ने अपने कस्टमर्स के लिए ये सर्विस बीते साल ही शुरू कर दी थी. लेकिन अभी भी कुछ लोग हैं जो इससे वाकिफ नहीं. आप अपने Jan Dhan Account का इस नंबर पर 18004253800 या फिर 1800112211 पर कॉल करके पता कर सकते हैं. कस्टमर्स को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही इस नंबर पर कॉल करना होगा. जब आप कॉल करेंगे तो आपको अपने अकाउंट के बैलेंस के अलावा आखिरी 5 ट्रांजेक्शन के बारे में भी जानकारी मिलेगी. इसके अलावा आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9223766666 पर कॉल करके भी ये सभी जानकारियां ले सकते हैं. 

PNB कस्टमर्स 

यह भी पढ़े : SBI दे रहा है शानदार मौका : हर महीने होगी 60 हजार रुपए की कमाई, जानें कैसे?

PNB अकाउंट होल्डर्स अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18001802223 या 01202303090 पर मिस कॉल (Jan Dhan Missed Call Numbers) दे सकते हैं. इस नंबर पर मिसकॉल देने के बाद आपके अकाउंट का बैलेंस का मैसेज आपके पास आ जाएगा. इसके अलावा आप BAL (space) 16 डिजिट का अंकाउंट नंबर लिखबर 5607040 पर SMS भी करके इस बारे में जानकारी ले सकते हैं. 

Bank of India 

Bank of India में अकाउंट रखने वाले कस्टमर्स बैलेंस जानने के लए 09015135135 पर मिस कॉल दे सकते हैं. मिस कॉल करने के कुछ ही मिनट बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा. 

यह भी पढ़े : Stock Market : 6 रुपये वाला स्टॉक हुआ ₹254 का, निवेशकों के एक साल में 1 लाख के बन गए ₹42 लाख

OBC कस्टमर्स 

OBC में खाता रखने वाले ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8067205767 पर मिस कॉल दे सकते हैं. इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 1800-180-1235 का भी इस्तेमाल करके Customer Care से बात करके बैलेंस चेक कर सकते हैं. 

यह भी पढ़े : 30 की उम्र में कैसे बनें करोड़पति : हर दिन सिर्फ इतने रुपये बचाकर बन जाएंगे करोड़पति, जानिए

Indian Bank कस्टमर्स 

Indian Bank के ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 180042500000 कॉल करें. इसके अलावा 9289592895 नंबर पर कॉल करके अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News