उत्तर प्रदेश

Varanasi Trip Under 1000 : सिर्फ 1000 रुपये में घूम सकेंगे वाराणसी, कैसे होगा खाना, कहां होगा जाना, जानिए आपका टूर प्लान

Pushplata
Varanasi Trip Under 1000 : सिर्फ 1000 रुपये में घूम सकेंगे वाराणसी, कैसे होगा खाना, कहां होगा जाना, जानिए आपका टूर प्लान
Varanasi Trip Under 1000 : सिर्फ 1000 रुपये में घूम सकेंगे वाराणसी, कैसे होगा खाना, कहां होगा जाना, जानिए आपका टूर प्लान

Varanasi Tour Plan : Explore Varanasi: बाबा विश्वनाथ का शहर वाराणसी (Banaras) इन दिनों टूरिस्ट की पहली पंसद है।  यहां घूमने आने वाले पर्यटकों को गंगा आरती बहुत पसंद है। वाराणसी (Varanasi) में ‘काशी दर्शन’ स्पेशल बस (Kashi Darshan Special Bus) भी चलती है।

इस बस के जरिए पर्यटक (Tourist) काशी के अलग-अलग टूरिस्ट प्लेस पर आसानी से घूम सकते हैं। इन सब चीजों का लाभ उठा कर आप भी मात्र 1000 रुपए में काशी के दर्शन कर सकते हैं।

गंगा किनारे बसे बनारस शहर को हिंदु धर्म (Sanatan) में खास तीर्थ स्थलों (pilgrimage sites) में जाना जाता है। इसे भगवान शिव की नगरी, अध्यात्म का शहर, धार्मिक राजधानी और पुरातन संस्कृति की कहानी वाला शहर कहा जाता है।

मात्र 1000 रुपए में बनारस में 2 दिन में क्या-क्या घूम सकते हैं?

सस्ते होटल या डॉरमिटरी लें

सबसे पहले आप एक होटल या डॉरमिटरी (Dormatory) ले लीजिए, जिसमें आप अपना सामान सुरक्षित रख सकते हैं । इसके लिए आप Paying Guest House, Hotel ,Old City PG Hostel और Ashram को चुन सकते हैं। यहां सारे होटल या डॉरमिटरी 300 रुपए या उससे कम दाम में मिल जाते हैं।

काशी विश्वनाथ मंदिर के करें दर्शन

सबसे पहले वाराणसी का प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर(Kashi Vishwanath Temple) घूम लीजिए। इसके बाद आप दशाश्वमेध घाट(Dashashwamedh Ghat) घूम सकते हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर से आप दशाश्वमेध घाट तक पैदल चलकर जा सकते हैं। यहां से आप आसानी से अस्सी घाट IAssi Ghat) जा सकते हैं।

शेयरिंग में बुक करें नाव

अस्सी घाट(Assi Ghat) पर मौजूद नाव से आप वाराणसी पर मन मोहने वाले कई गंगा घाट को देख सकते हैं। इन घाटों में प्रसिद्ध घाट हैं: मणिकर्णिका घाट(Manikarnika Ghat), पंचगंगा घाट, आदि केशव घाट और हरिश्चंद्र घाट (Harishchandra Ghat)। इसके लिए आप शेयरिंग (Sharing) में नाव बुक करें, जिसकी कीमत (Price) लगभग 50-70 रुपए होगी।

पैदल चलकर एक्सप्लोर करें बाकी घाट

इसके अलावा आप पैदल चलकर वाराणसी के बाकी घाटों को एक्सप्लोर (Explore) कर सकते हैं। यहां से आप दुर्गा कुंड(Durga Kund) जा सकते हैं, जोकि वाराणसी का काफी प्रसिद्ध मंदिर है। आप अस्सी घाट से दुर्गा कुंड पैदल भी जा सकते हैं, या फिर 10 रुपए का रिक्शा भी ले सकते हैं।

50 रुपए के टिकट में देखें रामनगर का किला

वाराणसी का फेमस किला यानी कि रामनगर का किला भी काफी अच्छी जगह है। आप दुर्गा कुंड के बाद 100 रुपए में ऑटो-रिक्शा (Auto-Rickshaw) से रामनगर का किला पहुंच सकते हैं। मात्र 50 रुपए के टिकट में यहां आपको राजाओं के जमाने के हथियार, कपड़े, गाड़ियां, आदि देखने को मिलेंगे।

शाम को होने वाली गंगा आरती देखना न भूलें

रामनगर का किला घूमने के बाद आप सीधे दशाश्वमेध घाट (Dashashwamedh Ghat) चले जाएं। शाम को होने वाली यहां की गंगा आरती काफी प्रसिद्ध है, जिसे देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ लगती है। गंगा आरती के बाद आप वाराणसी का चर्चित बाजार गोदौलिया बाजार (Godaulia Market) घूम सकते हैं। यहां हमारा पहला दिन समाप्त होता है।

स्ट्रीट फ़ूड खाना प्रेफर करें

वाराणसी को घूमने के अलावा आप यहां की फेमस चीजों को खाना ना भूलें, जैसे:- बनारसी पान, टमाटर चाट, लस्सी, मलाईयो, इत्यादि। साथ ही, आप अपने दो दिन के टूर के दौरान साफ जगह देख कर स्ट्रीट फ़ूड (Hygienic Street Food) खाना प्रेफर करें।

BHU कैंपस में जायें काशी विश्वनाथ मंदिर

BHU कैंपस में नया काशी विश्वनाथ मंदिर बना हुआ है, जो काफी बड़ा है। आप इसे घूमने के बाद हनुमान जी का प्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर (Sankatmochan Mandir) जा सकते हैं। BHU और संकटमोचन की दूरी मात्र 2 KM है। आप पैदल जा सकते हैं।

गौतम बुद्ध की धर्म शिक्षा स्थल सारनाथ मंदिर घूमें

इसके बाद आप ऑटो बुक करके सारनाथ मंदिर(Sarnath Temple) जाइए। दरअसल, सारनाथ इसलिए फेमस है क्यूंकि यहीं पर गौतम बुद्ध ने पहली बार धर्म की शिक्षा दी थी। इसी के साथ आप अपनी वाराणसी की ट्रिप (Varanasi Trip) यादों और फोटो के साथ खत्म कर सकते हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News