इंदौर
indoremeripehchan : निगम आयुक्त द्वारा जल भराव स्थल का निरीक्षण कर आपदा टीम को दिए निर्देश
indoremeripehchan.in
इंदौर.
आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा मधु मिलन चौराहा इंदौर पर जल भराव स्थल का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. निगम की आपदा प्रबंधन की टीम द्वारा मधुमिलन चौराहे मौके पर पहुंचकर पानी निकासी की व्यवस्था की जा रही.
इस मौके पर अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर, जोनल अधिकारी श्री गीतेश तिवारी एवं निगम की टीम मौके पर पहुंचकर कार्य कर रही हैं. आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा समस्त जोनल अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए की वह अपने-अपने जोन क्षेत्र में जहां पर भी जल भराव की स्थिति बनती हो वहां पर पहुंचे और पानी निकासी की तत्काल व्यवस्था करें.