Monday, 21 July 2025

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश सरकार ने सुनाया नया फरमान : कांवड़ यात्रा में क्या चीजें नहीं ले जा सकेंगे श्रद्धालु...!

paliwalwani
उत्तर प्रदेश सरकार ने सुनाया नया फरमान : कांवड़ यात्रा में क्या चीजें नहीं ले जा सकेंगे श्रद्धालु...!
उत्तर प्रदेश सरकार ने सुनाया नया फरमान : कांवड़ यात्रा में क्या चीजें नहीं ले जा सकेंगे श्रद्धालु...!

उत्तर प्रदेश. सावन के महीने में भक्त अपनी कांवड़ लेकर निकल चुके हैं. इसके लिए उत्तर प्रदेश में प्रशासन ने पूरे इंतजाम किए हुए हैं. पिछले कई दिनों में कई हिंसक तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें गाड़ियों में तोड़फोड़ देखी गई. इन घटनाओं पर कई सवाल उठे, जिसको लेकर उत्तराखंड HC ने भी प्रशासन से सवाल किया था.

हाल ही में उत्तर प्रदेश में भी कांवड़ यात्रा के दौरान कुछ चीजों को ले जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के पास हॉकी स्टिक और त्रिशूल नहीं होना चाहिए.

तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद यह फैसला लिया गया है. यह पाबंदी मेरठ, सहारनपुर, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, हापुड़, शामली और बागपत में यह प्रतिबंध लागू किए गए हैं. इसके अलावा बिना साइलेंसर वाली मोटरसाइकिलों पर भी पाबंदी रहेगी. सरकार का कहना है कि इस तरह की चीजों का प्रदर्शन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ पहुंचकर कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की है. इस दौरान उन्होंने शिवभक्तों का अभिनंदन किया और कांवड़ यात्रा के दौरान जगह-जगह हुए उत्पातों को लेकर कई अहम बातें भी कहीं. सीएम योगी ने चेतावनी दी कि कुछ लोग इस पावन कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं और ऐसे तत्वों से सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने इस साजिश को नाकाम करने के लिए अपनी सरकार की रणनीति भी बताई.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सावन मास के अवसर पर सभी शिवभक्तों का हृदय से अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि लाखों की संख्या में देश के कई राज्यों से शिवभक्त कांवड़ के रूप में गंगाजल लेकर आ रहे हैं और बाबा औघड़नाथ मंदिर, पुराना महादेव मंदिर, दुग्धेश्वर नाथ मंदिर जैसे विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे.

'कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की हो रही है साजिश

मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि जहां उत्साह और उमंग है, जहां श्रद्धा और भक्ति है, वहीं कुछ तत्व लगातार इस उत्साह को भंग करने और इस भक्ति व श्रद्धा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर फैला रहे गलत जानकारी: सीएम योगी ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर और प्रत्यक्ष रूप से भी ऐसे तत्वों द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि कांवड़ यात्रा को बदनाम किया जाए. हाल ही में ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिनमें कुछ कांवड़ यात्रियों जैसी वेशभूषा पहने लोग सड़कों पर हंगामा करते, होटलों में तोड़फोड़ करते, वाहनों को नुकसान पहुंचाते और आम नागरिकों के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News