इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री तुलसीराम बागोरा का निधन : अंतिम यात्रा कल
indoremeripehchan.in
इंदौर. श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री तुलसीराम पिता जगन्नाथ जी बागोरा (ग्राम.सुंदरचा) (गोतु सेठ) का आज दिनांक 24 जुलाई 2025 गुरुवार को दुःखद निधन हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 25 जुलाई 2025 शुक्रवार को प्रात : 9ः00 बजे निज निवास रेवेन्यू नगर, अन्नपूर्णा रोड से प्रस्थान होकर रामबाग मुक्तिधाम इंदौर जाएगी.
आप श्री सोहनलाल बागोरा के छोटे भाई, सर्वश्री शम्भुलाल बागोरा, नंदकिशोर बागोरा, धर्मनारायण बागोरा, रामचंद्र बागोरा, श्यामलाल बागोरा, मांगीलाल बागोरा के काकाजी एवं भोलाशंभु बागोरा, संजय बागोरा, राजेश बागोरा के पूजनीय पिताजी, चेतन बागोरा, प्रतिक बागोरा, धनंजय बागोरा, पर्व बागोरा, मधुर बागोरा, द्रिविका बागोरा के दादाजी थे. उपरोक्त जानकारी पालीवाल वाणी को ओम राजूलाल जी दवे ने दी.
indoremeripehchan.in