Wednesday, 23 July 2025

इंदौर

पालीवाल टूनामेंट में खिलाड़ियों ने जीता दिल : श्री यथार्थ जोशी, श्री धैरांश जोशी को मिला विशेष अवार्ड

कैलाश पालीवाल
पालीवाल टूनामेंट में खिलाड़ियों ने जीता दिल : श्री यथार्थ जोशी, श्री धैरांश जोशी को मिला विशेष अवार्ड
पालीवाल टूनामेंट में खिलाड़ियों ने जीता दिल : श्री यथार्थ जोशी, श्री धैरांश जोशी को मिला विशेष अवार्ड

कैलाश पालीवाल की कलम से...

कुल 45 चौके 112 छक्के लगे तो बॉलरों ने 126 विकेट गिराएं

इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के युवाओं ने एक संकल्प लेकर क्रिकेट मैच का सफल आयोजन आयोजित किया गया. युवाओं को सामाजिक मुख्यधारा में आने का मौका मिला वहीं आयोजक समिति ने एक शानदार पहल करते हुए विभिन्न गांवों की टीम में युवाओं को जोड़ा और क्रिकेट मैच खेलने के लिए प्रेरित किया. 

पालीवाल क्रिकेट लीग (PCL) 2025 : तीसरा चरण 5 जुलाई 2025 एवं चौथा चरण 6 जुलाई 2025 को श्रीराम जिम टर्फ मैदान, खजराना इंदौर पर आयोजित कर सभी मैच खेले गए. सभी मैच बहुत ही रोमांचकारी और मजेदार रहे. सबसे ज्यादा और बेहतर भूमिका श्रीराम जिम के संचालक श्री दिनेश जोशी की रही.

कार्यक्रम का प्रारंभिक उद्बोधन श्री मनीष जोशी ने करते हुए पूरे आयोजन के बारे में विस्तार से बताते हुए अपनी बात रखी. और आगे पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल क्रिकेट लीग के अंतर्गत खेले गए क्रिकेट मुकाबले के पुरूस्कार वितरण समारोह में मौजूद महानुभावों का आयोजनकर्ता की ओर से आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हुं. इस पूरे आयोजन में उसाहपूवर्क भाग लेने के लिए सभी टीमों के युवा खिलाड़ियों, समाज के वरिठजन और सबसे महवपर्णू युवाओं ंका बहुत-बहुत धन्यवाद.

समाज में एकता का संदेश : पालीवाल समाज के आयोजन में आपकी सहभागिता ने ना केवल इस आयोजन को सफल बनाया है, बल्कि हम सभी को इसी प्रकार के और अधिक आयोजन भविष्य में निरंतर करने के लिए भी ऊर्जा प्रदान की है. 

आयोजक समिति में प्रमुख भूमिका पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के कोषाध्यक्ष श्री दीनदयाल जी जोशी ने कदमताल करते हुए सर्वश्री मनोज जोशी (दरबार), मनीष जोशी, धीरज जोशी, हर्ष जोशी, अजय जोशी सहित अन्य सदस्यों ने बखुबी साथ निभाया. आयोजन का मुख्य उदे्श्य समाज के युवाओें को एक सूत्र में पिरोना और समाज में एकता का संदेश देते हुए समाजहित में काम करने का संकल्प लेना था, सभी युवाओं ने समाजहित में होने वाले सभी सेवा कार्यो में अपनी महत्ती भूमिका निभाने का संकल्प भी लिया.

कैसे भी मिले बस खुशीयां मिलना चाहिए...

एक समाचार पत्र ने उल्लेख किया था कि जापान के ओकीनावा के बारे में बताया था कि जहां लगभग 1300 लोगों की आयु 100 वर्ष से अधिक हैं. इसमें खास बात यह रही कि सबने सामाजिक संबंध तथा इनकी खुशी को मुख्य कारण माना. शायद हमारे पूर्वजों ने भी इसी सोच को देखते हुए सामाजिक संरचना को महत्व दिया था. भजन, सामाजिक मेल मिलाप का ही एक रूप हैं. इसी प्रकार युवाओं को खेल के माध्यम से इस सामाजिक सरचना से जोड़ा जा सकता हैं. खेल, खासकर टीम स्पोर्ट्स, उदेश्यपूर्ण और सार्थक सामाजिक संबंधों को जन्म देते हैं. हम सभी सामाजिक प्राणी हैं.

सामाजिक रूप से जुड़ने की आवश्यकता 

हमें दुसरों के साथ सामाजिक रूप से जुड़ने की आवश्यकता होती हैं. अपने दोस्त और पारिवारिक सदस्य के साथ ये सामाजिक संपर्क आपको आवश्यक सुरक्षा, अपनापन और अततः खुशी प्रदान करते हैं. इसलिए, खेलों में जीतना या हारना बिल्कुल भी महत्वपूर्ण नहीं हैं, लेकिन खेलों में भागीदारी से मिलने वाली  एक बेहद कीमती उपहार स्वरूप खुशियां प्रदान करती है, जो हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण हैं, 

सफल आयोजन के लिए टीम का होना जरूरी

किसी भी आयोजन को सफल बनाने के लिए न केवल आयोजन समिति कि एक अच्छी टीम, बल्कि साथ ही समाज के सभी वरिठजनों का आशीर्वाद तथा आर्थिक सहायता की भी आवयकता होती है. हमें भी इस आयोजन हेतु समाज के कई वरिठजन से अतुल्यनीय सहयोग प्राप्त हुआ, जो मिल का पत्थर साबित हुआ. हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम इन्हीं वरिष्ठजनों के माध्यम से इस पुरूस्कार वितरण का सफल आयोजन कर पाएं.

आपका मिला साथ, भविष्य में भी मिलता रहे...

मंच पर मौजूद अतिथिगण में सर्वश्री पूर्व समाज अध्यक्ष प्रताप जी जोशी, वरिष्ठ समाजसेवी लक्ष्मीनारायण जी जोशी (बापू), भामाशाह सदाशिव जी जोशी, लक्ष्मीनारायण जी जोशी, हरिश जी जोशी, पालीवाल समाज 24 इंदौर के सचिव श्री ललित जी पुरोहित, पंडित अखिलेश जी जोशी, महेन्द्र जी बागोरा, नारायण जी जोशी, विजय जी पालीवाल, अशोक जी जोशी, पूर्व समाज अध्यक्ष मुकेश जी जोशी, पालीवाल वाणी के प्रबंध संपादक अनिल जी बागोरा, कार्यकारिणी सदस्य वासुदेव जी पुरोहित, देवनारायण जी पुरोहित, नवनीत जी जोशी, राजु जी जोशी, वर्दीशंकर जी, हरिशंकर जी जोशी (दादू कप्तान), घनश्याम जी जोशी, भोलीराम जी त्रिवेदी, मोहन लाल जी जोशी, हीरालाल जी जोशी, अभिषेक जी उपाध्याय इत्यादि थे.

2. अतिथि सत्कार (मनोज जी जोशी दरबार)

मंच पर मौजदू सभी अतिथियों का पालीवाल क्रिकेट लीग की टीम के सदस्य द्ववारा अतिथि सत्कार के रूप में सर्वश्री पूर्व समाज अध्यक्ष श्री प्रताप जी जोशी, लक्ष्मीनारायण जी जोशी (बापू), सदाशिव जी जोशी, लक्ष्मीनारायण जी जोशी, दिनेश जी पालीवाल (खजराना), हरीश जी जोशी, जय अंबे ग्रुप, विजय जी पालीवाल, अशोक जी जोशी, वासुदेव जी पुरोहित, राकेश जी जोशी, देवनारायण जी पुरोहित, नवनीत जी जोशी, राजु जी जोशी, वर्दीशंकर जी, हरिशंकर जी जोशी (दादू कप्तान), घनश्याम जी जोशी, किशोर जी जोशी का सत्कार सर्वश्री मनोज जोशी दरबार, सतीश जोशी, दिनदयाल जोशी, हिरालाल जोशी पप्पु, धीरज जोशी, मनीष जोशी, मनोज जोशी दवा बाजार, कैलाश पालीवाल (सुंदा), अजय जोशी, हर्ष जोशी (जोंटी), भावेश जोशी, योगेश जोशी, आशीष जोशी, जितेन्द्र जी पुरोहित (टीटू), ओमकाश जोशी, ईश्वर जोशी, पंकज पालीवाल आदि द्वारा किया गया.

हमारी एक नजर में कैद हुए मैच की जानकारी...

आप सभी को जैसा विदित है, डग आउट टर्फ खजराना मैदान पर 18 टीमों के माध्यम से पाँच दिवसीय मैचों की श्रृंगला में कुल 30 मैच आयोजित किए गए. प्रारंभिक मुकाबले में प्रत्येक टीम को तीन अन्य टीम से खेलने का मौका प्राप्त हुआ. इन लीग मैच में मिले अंकों व खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर चार टीमों को महामुकाबला करने का अवसर मिलने पर जहां जीती हुई टीम के खिलाड़ी अति उत्साहित थे. वही पराजित टीम के खिलाड़ी भी जीती हुई टीम का हिस्सा बनकर उनका उत्साहवर्धन करने से मैच का रोमांश चरम पर पहुंच गया.

प्रत्येक लीग मैच 6 ओवर का रहा. जिसमें मैदान पर टीम से 8 खिलाड़ी मौजूद थे. मैच नियमानुसार प्रत्येक टीम से किन्हीं पांच बॉलर को बॉलिग करनी थी, जबकि बल्लेबाजी करने का मौका सबके पास मौजूद था. पहले दिन से पालीवाल समाज के युवाओं का उत्साह देखने लायक था. इस प्रकार एक रोमांचकारी प्रतियोगिता का आयोजन टर्फ पर खेलने का भरपुर मौका मिला.

कुल 45 चौके 112 छक्के लगे तो बॉलरों ने 126 विकेट गिराएं

क्रिकेट मैच की प्रतियोगिता में कुल 45 चौके 112 छक्के लगे तो बॉलरों ने 126 विकेट झटके. जहां बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी का हुनर दिखा रहे थे वहीं गेंजबाजों ने विकेट झटक कर बल्लेबाजों की उम्मीदों पर पानी फेरा तो आने वाले बल्लेबाज ने चौके छक्के लगाकर मैच का रोमांश बढ़ा दिया.

पुरूस्कार वितरण की रूपरेखा में दिखाई दिए भावेश जोशी

हार जीत हमारें जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, हार से हमें सीखने की जरूरत हैं, और जीत से आगे बढ़ाने का दायित्व और बढ़ जाता हैं. पदक जीता हो या नहीं, आप सभी विजेता हैं. लंबे समय से खेलों और एथलेटिक्स में आपकी सक्रिय और निरंतर भागीदारी आपको फिटनेस, स्वास्थ्य और खुशी के मामले में भरपूर लाभ मिलता हैं. 

सर्वप्रथम सभी टीमों के खिलाड़ियों को पदक के लिए क्रमवार मंच पर बुलाया गया. सभी टीमों के कप्तान अपनी टीम के साथ मंच पर उपस्थित हुए और अतिथियों के माध्यम से एक-एक करके पुरूस्कार प्राप्त कर अपने आपको गौरवाविंत हुए. इनकी खुशीयों को देखकर मौजूद समाजजनों में एक नई चेतना जाग्रृत हुई.  

इन टीमों ने किक्रेट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया : सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों ने जीता दिल और पुरस्कार

हमारी सभी टुनामेंट की टीम ने अति उत्साहित होकर खेल के हर क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन किया. में व्यक्तिगत रूप से टुनामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरूस्कार के लिए मंच पर आमंत्रित करता हुं : मैन ऑफ द टुनामेंट का पुरूस्कार के लिए नवेड़ा नाइट राइटर्स के श्री अंकित जोशी को जिन्होंने अपनी टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में बहुत बड़ा योगदान दिया. आपने कुल 4 मैच में 75 की औसत से रन बनाए, 4 विकेट लिए तथा 3 कैच भी पकड़े, उम्दा प्रदर्शन के आधार पर 2100 रूपए की नगद राशि का पुरूस्कार प्रदान किया गया.

बेस्ट बैट्समैन ऑफ टुनामेंट का पुरूस्कार अलकापुरी वॉरियर के श्री निलेश जोशी को जिनका औसत तथा रन रेट सर्वाधिक रहा. इन्होंने 3 मैच में 90 के औसत से रन बनाएं. इन्हें भी 1100 रूपए का नगद पुरूस्कार तथा बेशकीमती एक क्रिकेट बैट प्रदान किया गया.

बेस्ट फिल्डर का पुरूस्कार साकरोदा वॉरियर के श्री आयुष जोशी को दिया गया, जिन्होंने स्पर्धा में कुल 7 कैच तथा 3 रन आउट करने का कीर्तिमान स्थापित किया. 

आप भी हमारे हिरो रहे : सेमीफायनल के मैन ऑफ द मैच की पहले सेमीफायनल के मैन ऑफ द मैच रहे श्री कपिल जोशी. दुसरा सेमीफायनल के मैन ऑफ द मैच रहे, बालाजी लांयस के श्री महेश जोशी, फायनल मैच के मैन ऑफ द मैच रहे स्पार्टन के श्री हिमांश पालीवाल, बालाजी लायंस के श्री दियांशु पालीवाल को फाइनल में शानदार बैटिंग के लिए एक क्रिकेट बैट प्रदान किया गया.

अतिरिक्त अन्य पुरूस्कार जो घोषणा में शामिल नहीं थे....

आयोजक गण ने पालीवाल वाणी को बताया कि पुरस्कार विजेताओं को घोषणानुसार सभी उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को पुरस्कार वितरण करने के बाद अन्य समाजसेवियों ने भी अपनी भागीदारी निभाते हुए टुनामेंट के दौरान हमें अपने समाज के युवाओं के मध्य अन्य कई प्रतिभाओं को देखने का अवसर प्राप्त हुआ.

छिपे हुए रूस्तम साबित हुए : विशेष रूप से समाज के उन दो प्रतिभावान छोटे बच्चों को मंच पर बुलाया, जिन्होंने अपने खेल से खेल प्रबंधन के द्ववारा न केवल समिति को प्रभावित किया, बल्कि पूरे पालीवाल समाज को भी माँ आशापुरा लायंस क्रिकेट टीम के खिलाड़ी श्री यथार्थ जोशी को बेस्ट इमजिंग अवार्ड एवं दरबार रॉक्स क्रिकेट टीम के खिलाड़ी श्री धैरांश जोशी को बेस्ट डिसिप्लिन प्लेयर के अवार्ड के लिए चुना गया तो मंच पर उपस्थित अतिथि, खेलप्रेमीयों ने जोरदार तांलियों की गूँज से पुरा वार्तारण में एक नई उम्मीद की किरण भी जागा दी और सभी दुर से एक ही आवाज गूँजती रही, हम सब इन होनहार बच्चों के कारण गौरवाविंत हो रहे हैं. 

हकदार को मिला प्रथम पुरस्कार

क्रिकेट खेल प्रतियोगिता के दौरान प्रथम पुरस्कार 11.000 रूपए नगद राशि के साथ ट्राफी स्पार्टन टीम को प्रदान की गई. वहीं द्वितीय पुरस्कार के स्वरूप 5100 सौ रूपए नगद राशि के साथ चमचमाती बहुत ही खुबसूरत ट्राफी प्रदान की गई. 

समाजसेवी श्री सतीश जोशी ने निभाई सक्रिय भुमिका

पूरे मैच में अनुशासन तथा नियमों का पालन करवाने में श्री सतीश जोशी की अहम और महत्वपूर्ण भूमिका रही. जिसकी तारीफ सभी अतिथियों के द्वारा की गई. आभार प्रदर्शन श्री दीनदयाल जोशी ने माना. 

मीडिया समूह का मिला भरपूर साथ

पालीवाल वाणी के प्रबंध संपादक श्री अनिल बागोरा, पालीवाल समाज दर्पण के संपादक श्री श्रवण जोशी, प्रथम जोशी, शेखर बागोरा, घनश्याम डी जोशी एवं अन्य पत्रकारगण की भी अहम भूमिका रही. लाइव प्रसारण के लिए विशेष रूप से पालीवाल वाणी के पत्रकार श्री कैलाश पालीवाल (सुंदा) को आयोजकर्ता ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहां कि मीडिया जगत ही आज समाज की प्रमुख खबर दिखाकर जाग्रत करने का काम कर रहा हैं. हम सबको भी समाज के पत्रकार साथियों को भरपूर मदद और सहयोग करना चाहिए.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News