दिल्ली
सरकार महत्वपूर्ण मुद्दों से भटककर कम प्रासंगिक विषयों की ओर ध्यान देती है : जेबी माथेर
paliwalwani
नई दिल्ली.
कांग्रेस सांसद जेबी माथेर ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि जब देश पहलगाम हमले जैसे संवेदनशील और गंभीर मुद्दे से जूझ रहा था, उस समय सरकार ने संसद को लेकर चुप्पी साध ली। उन्होंने बताया कि गठबंधन दलों ने इस दौरान संसद सत्र बुलाने की मांग की थी, ताकि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इस मुद्दे पर चर्चा की जा सके, लेकिन सरकार ने न कोई जानकारी दी और न ही संसद सत्र बुलाया।
जेबी माथेर ने सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि वह देश के सामने मौजूद असली और ज़रूरी मुद्दों से ध्यान भटकाकर ऐसे विषयों पर ध्यान देती है, जिनकी प्रासंगिकता नगण्य या कम है। उन्होंने कहा कि यह लोकतांत्रिक प्रणाली और जवाबदेही के लिए खतरनाक संकेत हैं।
हमने कई महत्वपूर्ण सवाल उठाए हैं, माथेर ने कहा और इन सवालों पर सरकार की चुप्पी निंदनीय है। संसद लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंच है और वहाँ जवाबदेही तय होनी चाहिए।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि सरकार को चाहिए कि वह राजनीतिक लाभ की जगह राष्ट्रीय हित को प्राथमिकता दे और विपक्ष की आवाज को दबाने की बजाए, सुने और उत्तर दे।