इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज इंदौर के समाजसेवक श्री विजय जोशी का दुःखद निधन
sunil paliwal-Anil Bagora
इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के पूर्व अध्यक्ष स्व. श्री लक्ष्मीनारायणजी जोशी (ग्राम. केलवा) इंदौर के पोते एवं श्री रामचंद्र जी जोशी के सुपुत्र, श्री विजय जोशी का आज दिनांक 24 जुलाई 2025 गुरुवार को दुःखद निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा निज निवास खंडवा रोड इंदौर, मध्य प्रदेश से दोपहर 12.00 बजे प्रस्थान होकर रामबाग मुक्तिधाम इंदौर जाएगी.
आप सर्वश्री नंदकिशोर जोशी, समाजसेवी ब्रह्मलीन पुरुषोत्तम जी जोशी के भतीजे एवं पलाश जोशी, प्रियांशा जोशी के पूजनीय पिताजी तथा ब्रह्मलीन राजेश जोशी व मनीष जोशी व बंटी के बड़े भाई साहब और अक्षय जोशी, शिवम जोशी, देवदत्त जोशी के बड़े पिताजी थे.
उक्त जानकारी श्री बंटी पुरुषोत्तम जोशी, श्री नरेश धर्मनारायणजी जोशी एवं कार्यकारिणी सदस्य श्री वासुदेव पुरोहित इंदौर (भाणा) ने पालीवाल वाणी को दी.