मध्य प्रदेश
संस्कारधानी जबलपुर में निःशुल्क नेत्र शिविर लगा, कई मरीजों को पहुंचाई सहायता
indoremeripehchan.in
जबलपुर. राष्ट्रीय मानव अधिकार फाउंडेशन, हिंदू टाइगर फोर्स एवं सागर मानव सेवा जन कल्याण फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय भाटिया की अध्यक्षता में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन सांईं मंदिर आदर्श नगर ग्वारीघाट रोड में किया गया. लगभग 200 रजिस्ट्रेशन के साथ जो सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. जिसमें शुगर और बीपी की भी जांच निःशुल्क जांच हुई.
राजेंद्र श्रीवास ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि समाजसेवी श्री संजय भाटिया लगातार संस्कारधानी जबलपुर में हर महीने शिविर का आयोजन जबलपुर के हर क्षेत्र में कर मानवता का परिचय दे रहे हैं, वही मंदिर के अध्यक्ष श्री महेश भाई ने समाजसेवी श्री संजय भाटिया जी एवं डॉक्टर श्री नितिन सोनी जी का आभार व्यक्त किया.
डॉ नितिन सोनी जी के सहयोग से मंदिर प्रांगण से चार लोगों को फ्री में ऑपरेशन करने के लिए अस्पताल भिजवाया गया. जिनका ऑपरेशन करने के पश्चात वापस मंदिर प्रांगण में छोड़ा जाएगा. श्री संजय भाटिया ने विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों से अपील की है कि अगर अपने क्षेत्र में कोई शिविर लगवाना चाहता हैं, तो मोबाईल संवाद 9827201266 पर संपर्क कर सकता हैं.