Saturday, 26 July 2025

अपराध

वेतन मांगने पर मिली गालियां : विधायक के स्टाफ पर लगा मारपीट का आरोप : विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

paliwalwani
वेतन मांगने पर मिली गालियां : विधायक के स्टाफ पर लगा मारपीट का आरोप : विधायक के खिलाफ मामला दर्ज
वेतन मांगने पर मिली गालियां : विधायक के स्टाफ पर लगा मारपीट का आरोप : विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा की राजनीति एक बार फिर अपराध और सत्ता के गठजोड़ की भेंट चढ़ती दिख रही है। सेमरिया विधायक अभय मिश्रा पर उनके स्टाफ ने गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि उसे सिर्फ इसलिये बुरी तरह पीटा, क्योंकि उसने 3 महीने से रुकी हुई तनख्वाह मांग ली थी।

पीड़ित अभिषेक मिश्रा ने बताया कि, अशोक तिवारी विधायक का स्टाफ है। उसने कहा था कि भैया आएंगे तो अच्छे से पेमेंट मिलेगा। लेकिन जैसे ही शाम को फार्म हाउस पहुंचे अभय मिश्रा को पगार की याद दिलाई गई, उन्होंने पहले गालियां दीं, फिर खुद 30 लाठियां मारीं और फिर 10-12 गुर्गों से मिलकर बेरहमी से पिटवाया।

घायल पीड़ित का आरोप है कि जब वह शिकायत लेकर चोरहटा थाने पहुंचा तो पुलिस ने FIR लेने से साफ इनकार कर दिया और उल्टा वहीं से विधायक को फोन कर पूरा मामला बता दिया। थाने में बैठे पुलिसकर्मी ने खुलकर कह दिया कि “विधायक के खिलाफ शिकायत नहीं लिखी जाएगी।

जिसके बाद शुक्रवार की सुबह पीड़ित ने अपने परिवार के साथ थाने पहुंचकर शिकायत की है। एफ.आई.आर. की मांग को लेकर थाने में धरना भी दिया गया और पूर्व विधायक के.पी. त्रिपाठी के थाने पहुंचने के बाद सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा पर मामला दर्ज किया गया।

पीड़ित के पिता अशोक मिश्रा ने कहा, “विधायक अभय मिश्रा ने मेरे लड़के को मार दिया। साल भर से उसके यहां रह रहा था। अपनी तनख्वाह मांगी थी। कल गुरुवार को शाम 8 बजे से 10 बजे तक उसे मारा है।

इस मामले को लेकर पूर्व विधायक के.पी. त्रिपाठी ने जमकर बवाल काटा। उन्होंने थाने के सामने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, “भलुआ गांव के एक युवक को बंधक बनाकर मारने की सूचना मिली थी। मैंने रात पौने 12 बजे टीआई आशीष मिश्रा को उचित कार्रवाई करने कहा। मुझे दोबारा सवा 12 बजे फोन आया कि हम थाने पर हैं।

जिस पुलिसकर्मी के पास शिकायत करने पहुंचे तो उन्होंने विधायक अभय मिश्रा को फोन कर दिया। सुबह 7 बजे संबंधित का वीडियो भेजा। मां-बाप किसी जगह छुपकर रहे। गरीब न्याय के लिए पहुंच रहे हैं तो उनसे फर्जी साइन करवाया जा रहा है।

रीवा एस.एस.पी. विवेक सिंह ने कहा, “रात में मारपीट की शिकायत आई थी। एक व्यक्ति विधायक के यहां काम करता था। किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद मारपीट का उसने आरोप लगाया।

उसके शरीर पर काफी निशान हैं। जिसके बाद उसका MNC करवाया गया। शिकायत पर आज सुबह नामजद एफआईआर दर्ज की गई। 3 अज्ञात के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News