अपराध
मध्य प्रदेश में सनसनीखेज वारदात : कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट
paliwalwani
शहडोल.
शहडोल जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक सनकी और कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी, जिस मां ने रातों की नींद और दिन का चैन त्यागकर अपने जिगर के टुकड़े को पाला-पोसा, उसी बेटे ने उसकी गर्दन पर तलवार से ताबड़तोड़ वार कर उसकी जीवन लीला समाप्त कर दी। यह सनसनीखेज वारदात धनपुरी थाना क्षेत्र के कछियान टोला की है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।
कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या
जानकारी के अनुसार, कछियान टोला निवासी मोहन लोधी ने सोमवार दोपहर उस वक्त अपनी मां मुन्नी बाई पर हमला किया, जब वह घर के आंगन में रोजमर्रा का काम कर रही थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अचानक मोहन तलवार लेकर पहुंचा और बिना कुछ कहे मां की गर्दन पर एक के बाद एक तीन वार कर दिए, हमले में मुन्नी बाई की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी बेटे को परिवार के लोगों ने पूजा-पाठ करने से मना किया था, जो उसे नागवार गुजरा और उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया।
घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई
हालांकि हत्या का वास्तविक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मर्डर के बाद आरोपी खून से लथपथ तलवार हाथ में लेकर घर से बाहर निकल गया और रास्ते से गुजरते हुए लोगों में दहशत फैला दी। घटना की सूचना मिलते ही धनपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया। फिलहाल उससे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग इस जघन्य अपराध को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। वहीं इस पूरे मामले पर एडिशनल एसपी अभिषेक दिवान ने बताया कि धनपुरी थाना क्षेत्र में एक पुत्र ने अपनी मां की तलवार से हत्या करने का मामला सामने आया है। मर्डर के कारणों की जांच की जा रही है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है और मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।





