Friday, 21 November 2025

अपराध

पति के दूसरे निकाह का विरोध करने गई पत्नी को ससुराल वालों ने पीटा : पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू

paliwalwani
पति के दूसरे निकाह का विरोध करने गई पत्नी को ससुराल वालों ने पीटा : पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू
पति के दूसरे निकाह का विरोध करने गई पत्नी को ससुराल वालों ने पीटा : पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू

बरेली. बरेली अलीगंज थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि पति के दूसरे निकाह का विरोध करना उसे भारी पड़ गया. महिला ने एसएसपी बरेली को प्रार्थना पत्र देकर पूरी आपबीती बताई, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़िता के मुताबिक उसका निकाह करीब छह वर्ष पहले अलीगंज के कौआ टोला निवासी युवक से हुआ था. शादी के बाद से ही पति उसे आए दिन मारता-पीटता था। इसको लेकर वह पहले भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा चुकी थी, लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं हुआ.

महिला ने आरोप लगाया कि 14 नवंबर 2025 को पति ने सिरौली निवासी एक महिला से दूसरा निकाह कर लिया। इसकी जानकारी मिलने पर जब वह विरोध करने पति के घर पहुंची तो वहां मौजूद पति, जेठानी, जेठ, ससुर और सास ने उसे कमरे में बंद कर दिया. पीड़िता के अनुसार सभी ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई की और बाद में घर से भगा दिया.

महिला का कहना है कि उसके पति ने एक किलो वज़न का वाट उसका सिर फोड़ने के लिए फेंका, लेकिन वह बाल-बाल बच गई। ससुराल पक्ष ने उसे और उसकी बहन को गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी.

पीड़िता ने पूरा मामला एक प्रार्थना पत्र के जरिए एसएसपी अनुराग आर्य को बताया और कार्रवाई की मांग की. एसएसपी के आदेश पर थाना अलीगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News