दिल्ली
8th Pay Commission DA latest update : कर्मचारी-पेंशनर्स के महंगाई भत्ते से जुड़ी राहत भरी खबर
paliwalwani
नई दिल्ली.
8th Pay Commission DA latest update: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) से जुड़ी राहत भरी खबर है. नवंबर 2025 के लिए जारी अखिल भारतीय औद्योगिक श्रमिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI-IW) ने महंगाई भत्ता (DA) बढ़ने के संकेत लगभग पक्के कर दिए हैं.
12 महीने का औसत अगली डीए सीमा के बेहद करीब पहुंच चुका है, जिससे जनवरी 2026 से बढ़ोतरी लगभग तय मानी जा रही है. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2025 में AICPI-IW 148.2 दर्ज किया गया है. यह सूचकांक सीधे उस छह-मासिक संशोधन प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसके आधार पर आधिकारिक घोषणा मार्च अप्रैल 2026 में होगी, लेकिन इसका एरियर एक जनवरी 2026 से मिलेगा.
करीब 60% से ऊपर जा सकता है महंगाई भत्ता
नवंबर 2025 तक के आंकड़ों के आधार पर, सातवें वेतन आयोग के फार्मूले के अनुसार महंगाई भत्ता 59.93% तक पहुंच चुका है. यह 60% की सीमा से महज थोड़ा नीचे है और अब सिर्फ दिसंबर 2025 के आंकड़ों का इंतजार है. विशेषज्ञों का मानना है कि न्यूनतम स्थिति में 2% की बढ़ोतरी तय है. DA 58% से बढ़कर 60% हो जाएगा. सरकार डीए केवल पूर्ण अंकों में घोषित करती है, इसलिए 60% लगभग निश्चित है. मौजूदा आंकड़ों और रुझानों को देखते हुए, जनवरी 2026 से डीए बढ़ोतरी लगभग तय मानी जा रही है.
दिसंबर के आंकड़े बढ़ा सकते फायदा
यदि दिसंबर 2025 का सूचकांक भी नवंबर के आसपास रहता है, तो बढ़ोतरी और ज्यादा हो सकती है. इंडेक्स 146–147 रहा→DA लगभग 61% और यदि इंडेक्स 148 के करीब रहा → DA 62–63% तक पहुंच सकता है. ये अनुमान सांकेतिक हैं और अंतिम फैसला दिसंबर के आधिकारिक आंकड़ों पर निर्भर करेगा. ऑल इंडिया एनपीएस एम्प्लॉइज़ फेडरेशन अध्यक्ष मनजीत पटेल के अनुसार, दिसंबर में महंगाई रहने पर 3% से 5% तक डीए बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
वेतन आयोग की पृष्ठभूमि का असर
7 वें वेतन आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो चुका है. नवंबर 2025 में 8वें वेतन आयोग का गठन अधिसूचित किया गया. आयोग से 18 महीने में रिपोर्ट आने की उम्मीद है. नया फिटमेंट फैक्टर लागू होने पर ही DA को शून्य कर मूल वेतन में मर्ज किया जाएगा. अब सबकी नजरें दिसंबर 2025 के AICPI-IW आंकड़ों पर टिकी हैं, जो बढ़ोतरी की अंतिम तस्वीर साफ करेंगे.





