बिजनोल
श्री चरणा श्याम मंदिर पर बसंत पंचमी 23 को एवं श्री मामादेव जी मंदिर बिजनोल में 25 जनवरी को वार्षिक जागरण
नानालाल जोशी, अमित पालीवाल
बिजनोल. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी बिजनोल के श्री नानालाल जी जोशी, श्री गोपाल जी गुर्जर (भोपाजी) एवं युवा समाजसेवी श्री अमित जी पालीवाल ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सुप्रसिद्व श्री चरणा श्याम मंदिर पर बसंत पंचमी 23 जनवरी 2026 शुक्रवार रात्रि में सवा पहर की आरती एवं भक्तों की ओर से भजनों की शानदार प्रस्तृति दी जाएगी, इस दौरान दर्शन लाभ हेतु भक्तों की अपार भीड़ उमड़ेगी, उनकी सुविधा के लिए चाय, नाश्ता की विशेश सुविधा मंदिर व्यवस्थापक की ओर से रखी गई हैं.
इसी कड़ी में बिजनोल, जिला राजसमंद, राजस्थान स्थित श्री मामादेव जी मंदिर बिजनोल में वार्षिक जागरण माघ शुक्ल सातम 25 जनवरी 2026 रविवार को आयोजित किया जा रहा हैं.
मंदिर श्री मामादेव जी बावसी धाम पर भव्य रात्रि जागरण के दौरान भेरूजी बावजी का विशेष श्रृंगार, सांयकाल एवं मध्य रात्रि में आरती होगी. वहीं बाहर से आने वाले भक्तों के लिए विशेष रूप से भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी की गई हैं.
आराध्य प्रभु श्री मामादेव जी का भव्य श्रृंगार के साथ सायंकाल आरती का आयोजन के तद्पश्चात प्रसाद का वितरण किया जायेगा. अतः समस्त धर्मप्रेमी श्रद्वालुजनों से विन्रम अनुरोध है कि दर्शन लाभ लेकर अपनी मनोकामना पूर्ण करें. प्रभु के वार्षिक जागरण में दर्शन करने के लिए इंदौर, भोपाल, उज्जैन, उदयपुर सहित राजसमंद जिले के कई गांवों से भक्त यहां पर पहुंचते हैं और अरदास लगाने वाले भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इस बार इंदौर से विशेष रूप से श्रद्वालुंजनों की भीड़ दिखाई देगी.
वहीं कार्यक्रम को लेकर मंदिर परिसर में अभी से विभिन्न प्रकार की तैयारीयां को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं. रात्रि जागरण कार्यक्रम में आराध्य प्रभु श्री मामादेव बावजी जी के दर्शन के लिए रात्रि जागरण में सम्मिलित होंगे.





