बिजनोल

paliwal samaj : श्री नानालाल जी जोशी श्री मामादेव जी जीर्णोद्वार समिति के अध्यक्ष पद पर मनोनित

sunil paliwal-Anil Bagora
paliwal samaj : श्री नानालाल जी जोशी श्री मामादेव जी जीर्णोद्वार समिति के अध्यक्ष पद पर मनोनित
paliwal samaj : श्री नानालाल जी जोशी श्री मामादेव जी जीर्णोद्वार समिति के अध्यक्ष पद पर मनोनित

बिजनोल.

पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी बिजनोल लालावत जोशी परिवार के वरिष्ठ समाजसेवी श्री नानालाल पिता गंगाराम जी जोशी के सेवा कार्य को देखते हुए जागरणों पर सर्वसहमति से आजीवन सदस्य श्री मामादेव जी जीर्णोद्वार समिति के अध्यक्ष पद पर मनोनित होने पर समाजजनों की ओर से हार्दिक शुभकामनाए प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं की. श्री नानालाल जोशी के अध्यक्ष मनोनति होने पर सर्वश्री श्री मामादेवजी जिर्णोद्वार समिति, श्री मामादेवजी सेवा समिति, श्री चारभूजा नवयुवक मण्डल बिजनोल एवं इंदौर, भोपाल, सूरत, जयपुर, मुंबई, जोधपुर, दुबई लंदन समस्त ग्रामवासी बिजनोल ने बधाई दी. 

उल्लेखनीय है कि श्री नानालाल जोशी विगत 15 वर्षों से पालीवाल वाणी समाचार पत्र एवं पालीवाल गौरव सहित विभिन्न संगठनों में जूड़कर अपनी सेवाएं निःशुल्क प्रदान कर रहे हैं. आपकी सराहनीय सेवाओं, लगनशीलता को देखते हुए कई अवसर पर विभिन्न मंचों पर सम्मानित भी हो चुके हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News