बिजनोल

बिजनोल में रहेगी महोत्सव की धूम : श्री मामादेवजी का जागरण 9 सितंबर को

sunil paliwal-Anil Bagora
बिजनोल में रहेगी महोत्सव की धूम : श्री मामादेवजी का जागरण 9 सितंबर को
बिजनोल में रहेगी महोत्सव की धूम : श्री मामादेवजी का जागरण 9 सितंबर को

बिजनोल. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी बिजनोल जिला राजसमंद, राजस्थान में विराजमान आराध्य देव श्री मामादेव जी भक्तजनों की ओर से तीज त्यौहार पर बिजनोल गांव में विभिन्न आयोजन आयोजित होगे.

पालीवाल समाज के सक्रिय सदस्य श्री अमित पालीवाल एवं श्री मामादेव जी के परम भक्त भोपाजी श्री नानालाल जी जोशी ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बिजनोल में विराजमान आराध्य प्रभु श्री मामादेव जी मंदिर के वार्षिक जागरण भादवा सुदी छठ सोमवार दिनांक 9 सितंबर 2024 को रखा गया है.

श्री मामादेव जी का भव्य श्रृंगार के साथ सायंकाल आरती का आयोजन के बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा. अतः समस्त धर्मप्रेमी सजज्नो से अनुरोध है कि दर्शन लाभ लेकर अपनी मनोकामना पूर्ण करें. प्रभु के वार्षिक जागरण में दर्शन करने के लिए इंदौर, भोपाल, उज्जैन, उदयपुर सहित राजसमंद जिले के कई गांवों से भक्त यहां पर पहुंचते हैं और अरदास लगते हैं. भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

वहीं कार्यक्रम को लेकर मंदिर परिसर में हो रही विभिन्न प्रकार की तैयारीया भक्तजन करते है. और भगवान श्री मामादेव जी के दर्शन कर जागरण में सम्मिलित होंगे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News