Thursday, 13 November 2025

बिजनोल

नवरात्रि महोत्सव : बिजनोल में रहेगी धूम, 29 को रात्रि जागरण : जानिए नवरात्रि की प्रमुख तिथियां

नानालाल जोशी, अमित पालीवाल
नवरात्रि महोत्सव : बिजनोल में रहेगी धूम, 29 को रात्रि जागरण : जानिए  नवरात्रि की प्रमुख तिथियां
नवरात्रि महोत्सव : बिजनोल में रहेगी धूम, 29 को रात्रि जागरण : जानिए नवरात्रि की प्रमुख तिथियां

बिजनोल. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेवी श्री नानालाल जोशी एवं युवा समाजसेवक श्री अमित पालीवाल ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्रि महोत्यव पर्व बिजनोल गांव में धूमधाम से मनाया जाएगा. 

श्री खेड़ा माताजी मंदिर, श्री ब्याण माता मंदिर, श्री मामादेव जी मंदिर, कालिका माताजी मंदिर, जोगणिया माताजी मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी घट स्थापना नवरात्रि पर्व दिनांक 22 सितंबर 2025 से आरंभ होकर दिनांक 29 सितंबर 2025 सोमवार को अष्टमी जागरण और दिनांक 30 सितंबर 2025 को पाती विसर्जन का कार्यक्रम विधि-विधान से कई जगह संपन्न होगें. इस दौरान मातृशक्तियां गरबा नृत्य करते हुए मनमोहक श्रृंगार से माताजी की आराधना करती हुई दिखाई देगी. वहीं नन्हीं-नन्हीं बालिका माताजी की भक्ति में लीन रहेगी. प्रतिदिन माताजी का विशेष श्रृंगार और आरती के साथ प्रसाद का वितरण होगा.

श्री मामा देवजी मंदिर पर रात्रि जागरण दिनांक 29 सितंबर 2025 एवं प्रसाद वितरण का आयोजन होगा. सभी भक्तजनों से सादर अनुरोध के साथ आप सहपरिवार आमंत्रित हैं. 

हर साल आने वाला शारदीय नवरात्रि का पर्व, मां दुर्गा की भक्ति और शक्ति का प्रतीक होता है. शक्ति की साधना के इस पावन पर्व में देवी के नौ रूपों की पूजा होती है और घर-घर में मां भगवती के स्वागत की तैयारी होती है. नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना के साथ इस महापर्व की शुरूआत होती है. साल 2025 में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर 2025, सोमवार से हो रही है. आइए जानते हैं कि नवरात्रि के 9 दिनों की देवी साधना शुरू करने के लिए कब और कैसे घटस्थापना करें, ताकि पूरे साल देवी दुर्गा की हम पर कृपा बनी रहे.

घटस्थापना की तिथि और समय (Kalash Sthapana Date and Time)

पंचांग के अनुसार, शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 22 सितंबर की रात 01:23 बजे शुरू होगी और 23 सितंबर की रात 02:55 बजे तक रहेगी. सनातन मान्यताओं के अनुसार, उदय काल में शुरू होने वाली तिथि ही मान्य होती है. इस तरह 22 सितंबर को ही घटस्थापना और मां दुर्गा की पूजा का दिन रहेगा.

नवरात्रि की प्रमुख तिथियां : 

पंचांग को देखते हुए आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि दिन सोमवार 22 सितंबर 2025 को देर रात 01 बजकर 23 मिनट पर शुरू होगी. वहीं, इसका समापन अगले दिन यानी 23 सितंबर 2025 को देर रात 02 बजकर 55 मिनट पर होगा. ऐसे में 22 सितंबर 2025 से शारदीय नवरात्र की शुरुआत होगी.

शारदीय नवरात्र 2025 तिथि लिस्ट (Kab Hogi Kis Devi Ki Puja?)

  • 22 सितंबर 2025 नवरात्र पहला दिन - मां शैलपुत्री
  • 23 सितंबर 2025 नवरात्र दूसरा दिन - मां ब्रह्मचारिणी
  • 24 सितंबर 2025 नवरात्र तीसरे दिन - मां चंद्रघंटा
  • 25 सितंबर 2025 नवरात्रि तीसरे दिन - मां चंद्रघंटा
  • 26 सितंबर 2025 नवरात्रि चौथा दिन - मां कूष्माण्डा
  • 27 सितंबर 2025 नवरात्रि पांचवां दिन - मां स्कंदमाता
  • 28 सितंबर 2025 नवरात्रि छठा दिन - मां कात्यायनी
  • 29 सितंबर 2025 नवरात्रि सातवां दिन - मां कालरात्रि
  • 30 सितंबर 2025 नवरात्रि आठवा दिन - मां महागौरी/ सिद्धिदात्री
  • 01 अक्टूबर 2025 नवरात्रि नौवां दिन - मां सिद्धिदात्री

घटस्थापना शुभ मुहूर्त (Kalash Sthapana Muhurat)

हिंदू पंचांग के अनुसार, 22 सितंबर को घटस्थापना का शुभ समय सुबह 06 बजकर 09 मिनट से लेकर सुबह 08 बजकर 06 मिनट तक रहेगा। वहीं, अभिजीत मुहूर्त11 बजकर 49 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 38 मिनट तक रहेगा। इस दौरान भी साधक घटस्थापना कर सकते हैं।

पालीवाल वाणी मीडिया : नानालाल जोशी, अमित पालीवाल ...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News