बिजनोल
पालीवाल समाज की समाजसेविका ब्रह्मलीन श्रीमती मोहनी बाई जोशी की स्मृति में वाटर कूलर यात्रियों के लिए बने मददगार
sunil paliwal-Anil Bagora
बिजनोल. पालीवाल समाज की समाजसेविका ब्रह्मलीन श्रीमती मोहनी बाई जोशी की स्मृति में 2 वाटर कूलर भेंट किया गया. दो वाटर कुलर यात्रियों की प्यास बुझा रहे है.
श्री जोशी परिवार ने 2 वाटर कूलर देकर जो सहायता की है, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है. गर्मी के मौसम में अब ठंडा पानी मिल रहा है, जिससे आने वाले यात्रिगण अपनी प्यास बुझा रहे है. शीतल जल पीने वाले यात्रियों ने बताया कि समाज में बहुत से लोग सामर्थवान होते हैं, लेकिन किसी की सहायता करने के लिए बहुत कम लोग ही आगे आते हैं.
श्री चराणा श्याम मंदिर एवं श्री मामा देव जी मंदिर बिजनोल में ब्रह्मलीन श्रीमती मोहनी बाई नानालाल जी जोशी की स्मृति में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जोशी परिवार ने पिछले वर्ष गर्मी के मौसम में 2 वाटर कुलर मशीन लगाकर पूण्य का काम किया था, जो आज के समय गर्मी में यात्रियों को ठंठा पानी मिलने से बहुत राहत पहुंचा रहा हैं.
श्री नानालाल जी जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि मेरी धर्मपत्नी श्रीमती मोहनी बाई जोशी की याद में मेरे सुपूत्र श्री प्रेम शंकर जोशी, छगनलाल जोशी (कुंतेश्वर) लालावत परिवार अपनी इच्छा जताते हुण् दोनों धार्मिक मंदिर पर गर्मी को देखते हुए 2 वाटर कुलर मशीन सप्रेम भेंट करते हुए पिछले वर्ष लगाई थी, जो आज गर्मी में यात्रियों को ठंडा शीतल पानी की सुविधा सतत् रूप से मिल रही हैं.
अनुकरणीय सेवाएं प्रदान करने पर पालीवाल वाणी मीडिया समूह एवं पालीवाल गौरव, श्री मामा देव जीर्वोद्ववार सेवा समिति बिजनोल ने लालावत परिवार को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए, आपकी सामाजिक सेवा से प्रेरणा लेकर आप भी सतत् सेवा प्रदान करें. उक्त जानकारी श्री अमित पालीवाल ने दी.
बता दे : ब्रह्मलीन श्रीमती मोहनी बाई जोशी की स्मृति में दो वाटर कूलर यात्रियों की प्यास बुझाते हैं, यह दर्शाता है कि ये वाटर कूलर यात्रियों के लिए एक उपयोगी और आवश्यक सुविधा दे रहे है. स्मृति में दो वाटर कूलर यात्रियों की प्यास बुझाते हैं, यह वाक्य यात्रा के दौरान प्यास बुझाने के लिए वाटर कूलरों की उपयोगिता को दर्शाता है. यह उन यात्रियों के लिए एक सुखद और आवश्यक सुविधा दे रहा हैं. वाटर कूलर यात्रियों के लिए एक उपयोगी उपकरण है, जो उन्हें यात्रा के दौरान प्यास बुझाने में मदद कर रहा हैं.