Tuesday, 13 January 2026

आमेट

Amet News : अहले सुन्नत वल जमात कमेटी की कमान फिर अधिवक्ता शराफत हुसैन फौजदार के हाथों में : सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचन

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : अहले सुन्नत वल जमात कमेटी की कमान फिर अधिवक्ता शराफत हुसैन फौजदार के हाथों में : सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचन
Amet News : अहले सुन्नत वल जमात कमेटी की कमान फिर अधिवक्ता शराफत हुसैन फौजदार के हाथों में : सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचन

आमेट.

आमेट की प्रमुख संस्था अहले सुन्नत वल जमात कमेटी के चुनाव में अधिवक्ता शराफत हुसैन फौजदार को निरंतर दूसरी बार अध्यक्ष चुना गया है। 75 प्रतिशत सदस्यों की सहमति और चुनाव अधिकारी आशिक हुसैन चूड़ीघर की घोषणा के बाद सचिव अमीर मोहम्मद और कोषाध्यक्ष मुबारिक अली के साथ पुरानी कार्यकारिणी को वर्ष 2026 के लिए बहाल किया गया है।

 नगर की प्रमुख धार्मिक एवं सामाजिक संस्था अहले सुन्नत वल जमात कमेटी के नेतृत्व को लेकर चल रही उत्सुकता पर आखिरकार विराम लग गया है। स्थानीय मुस्लिम समुदाय ने अटूट विश्वास जताते हुए अधिवक्ता शराफत हुसैन फौजदार को निरंतर दूसरी बार अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। यह निर्णय न केवल समुदाय की एकजुटता को दर्शाता है, बल्कि पिछले कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों पर मुहर भी लगाता है।

चुनाव अधिकारी आशिक हुसैन चूड़ीघर ने वर्ष 2025 की मौजूदा कार्यकारिणी को ही आगामी वर्ष 2026 के लिए बहाल रखने की औपचारिक घोषणा करते हुए निर्वाचन प्रमाण पत्र जारी कर दिए हैं। निर्वाचन की प्रक्रिया अत्यंत सुव्यवस्थित और लोकतांत्रिक रही। मुख्य चुनाव अधिकारी आशिक हुसैन चूड़ीघर एवं उनके सहायक चुनाव अधिकारियों द्वारा नियमानुसार चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया था।

कार्यकाल की समाप्ति के पश्चात जब नए निर्वाचन की सुगबुगाहट शुरू हुई, तब मुस्लिम समुदाय के लगभग 75 प्रतिशत सदस्यों ने एक स्वर में पूर्व की कमेटी की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए उसे ही यथावत रखने का मत व्यक्त किया। जनभावनाओं और समुदाय के व्यापक समर्थन को देखते हुए चुनाव अधिकारी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि वर्तमान टीम ही आगामी लक्ष्यों को पूर्ण करेगी।

 इस घोषणा के साथ ही अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता शराफत हुसैन फौजदार, सचिव पद पर अमीर मोहम्मद शोरघर और कोषाध्यक्ष पद पर मुबारिक अली शोरगर को पुनः उनके दायित्वों के लिए चुन लिया गया है। चुनाव अधिकारी द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपे जाने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि समुदाय अपनी परंपराओं और संस्थागत स्थिरता को प्राथमिकता दे रहा है।

शराफत हुसैन फौजदार के पुनः अध्यक्ष निर्वाचित होने पर समूचे आमेट नगर के मुस्लिम समुदाय में हर्ष की लहर दौड़ गई है। शुभचिंतकों और समाजसेवियों ने उन्हें पुष्पहार पहनाकर एवं बधाई देकर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं। स्थानीय नागरिकों का मानना है कि फौजदार के अनुभवी नेतृत्व में समाज के कई लंबित पड़े अधूरे प्रोजेक्ट और नवीन विकास कार्य अब गति पकड़ सकेंगे।

यह पुनर्नियुक्ति आमेट में सामाजिक समरसता और विकास के एक नए अध्याय की शुरुआत मानी जा रही है, जिससे भविष्य में सामुदायिक उत्थान की प्रबल संभावनाएं जागृत हुई हैं।

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News