Wednesday, 07 January 2026

राजसमन्द

शोक संदेश : पालीवाल समाज की मातृशक्ति श्रीमती सुंदर बाई जोशी का निधन

paliwalwani
शोक संदेश : पालीवाल समाज की मातृशक्ति श्रीमती सुंदर बाई जोशी का निधन
शोक संदेश : पालीवाल समाज की मातृशक्ति श्रीमती सुंदर बाई जोशी का निधन

चारभुजा. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी समाजजनों को अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि श्रीमती सुंदर बाई पति स्वर्गीय मोहनलाल जी जोशी का कल दिनांक 4 जनवरी 2026 रविवार को देवलोकगमन हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 5 जनवरी 2026 सोमवार को प्रात : 10ः30 बजे, निज निवास चारभुजा, जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान होकर मोक्षधाम जाएगी.

आप सर्वश्री राकेश जोशी की पूज्यनीय माताजी एवं स्व. रामलाल जी दवे की सुपूत्री तथा मदनलाल दवे, शंभुलाल दवे, भवानीशंकर दवे बंशीलाल दवे, केलाश दवे, सुरेश दवे गणेश दवे की बहन थी.

उक्त जानकारी समाजसेवी श्री विनोद सेवाराम बागोरा सुंदरचा एवं श्री ओम दवे इंदौर ने पालीवाल वाणी को दी.

  • दुःख की इस घड़ी में पालीवाल वाणी मीडिया समूह की संवेदनाएं जोशी  परिवार के साथ हैं, ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.... ॐ शांति ॐ
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News