Tuesday, 09 September 2025

अन्य ख़बरे

ED के रिश्वतखोर अफसर को CBI कोर्ट ने सुनाई तीन साल की जेल की सजा

paliwalwani
ED के रिश्वतखोर अफसर को CBI कोर्ट ने सुनाई तीन साल की जेल की सजा
ED के रिश्वतखोर अफसर को CBI कोर्ट ने सुनाई तीन साल की जेल की सजा

कर्नाटक.

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सीबीआई कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एक पूर्व अधिकारी को पांच लाख रुपये घूस लेने के आरोप में दोषी करार देते हुए तीन साल सश्रम कारावास की सुनाई है।

इसके साथ ही कोर्ट ने उस आरोपी पूर्व अधिकारी पर साढ़े पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। अदालत ने बेंगलुरू निदेशालय में कार्यरत ईडी के तत्कालीन प्रवर्तन अधिकारी ललित बजाड़ को दोषी ठहराया और ये सजा मुकर्रर की।

ललित बजाड़ केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर और केंद्रीय उत्पाद शुल्क के अधिकारी थे, जो ईडी में प्रतिनियुक्ति पर थे। सीबीआई की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्हें एक निजी शिकायतकर्ता से अवैध रूप से पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगने और लेने के लिए दोषी ठहराया गया है।

बजाड़ पर आरोप है कि उन्होंने शिकायतकर्ता को कानूनी कार्यवाही में उलझाकर उसके व्यवसाय और प्रतिष्ठा को अवैध नुकसान पहुंचाने का डर दिखाया था और इसके एवज में घूस मांगी थी। बाद में ये मामला सीबीआई को सौंप दिया गया, जिसने जांच में बजाड़ के खिलाफ लगे आरोपों को सही पाया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News