Sunday, 10 August 2025

इंदौर

indoremeripehchan : पालीवाल समाज की प्रतिभाशाली ग्रेसी पवन बागोरा ने 16 वर्ष की आयु में लिख दी 156 पेज की किताब

indoremeripehchan.in
indoremeripehchan : पालीवाल समाज की प्रतिभाशाली ग्रेसी पवन बागोरा ने 16 वर्ष की आयु में लिख दी 156 पेज की किताब
indoremeripehchan : पालीवाल समाज की प्रतिभाशाली ग्रेसी पवन बागोरा ने 16 वर्ष की आयु में लिख दी 156 पेज की किताब

सचिन व्यास-पुलकित पुरोहित

इंदौर.

श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर की प्रतिभाशाली नन्हीं परी ग्रेसी बागोरा जिसने अपने परिवार के संस्कारों से प्रेरित होकर मात्र 16 वर्ष की आयु में 156 पेज की किताब लिख दी. जिस उम्र में बच्चे किताबों के बोझ तले दबे होकर अपने भविष्य की चिंता में ही उलझे रहते हैं, वहीं इस होनहार प्रतिभाशाली बालिका ने अपनी पढ़ाई में निरंतर रहते हुए, एक किताब लिख देना बच्ची के हुनर को प्रदर्शित करता हैं.

पालीवाल समाज को गर्व है कि हम उस समाज के अंग हैं, जहां इतने ऊर्जावान एवं होनहार बच्चे अपनी प्रतिभा से सबको आंचभित कर रहे हैं. ये ही हमारे समाज का भविष्य है एवं इन तरह बच्चों के कारण ही परिवार, समाज एवं देश प्रगति के पथ पर अग्रसर दिखाई देता हैं, हम उम्मीद करते है कि प्रतिभाशाली बच्चे समाज को गौरवान्वित कर रहे, तो हमें भी ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों को हर कदम मदद भी हमारा कर्तव्य हो जाता है, उनकी हर जरूरतों पर समाज के जिम्मेदारों को जिम्मेदारी लेकर उनका हौंसला बुलंद करना चाहिए...ताकि हमारे समाज की प्रतिभा चांद की तरहा चमकती और दमकती रहें.

ग्रेसी बागोरा द्वारा लिखी गई किताब और उसकी सोच को हम सब सैल्यूट करते हुए इस रचनात्मक प्रवत्ति की जितनी सराहना की जाएं उतनी कम हैं.इस अवसर पर श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के पूर्व अध्यक्ष श्री श्याम दवे, भंडार मंत्री श्री धर्मनारायण पुरोहित, श्री सुरेश दवे, श्री कन्हैयालाल व्यास, श्री शेखर बागोरा (प्रभात किरण), श्री अनिल बागोरा (पालीवाल वाणी), श्री धर्मेंद्र पुरोहित, श्री मुकेश उपाध्याय, श्री महेश जोशी (संस्था ब्राह्मण परिवार), श्री लोकेंद्र बागोरा (उड़ता इंदौर), श्री सचिन व्यास एवं अन्य सामाजिक संगठनों ने शुभकामनाएं प्रेषित की एवं ग्रेसी बागोरा के स्वर्णिम भविष्य की मंगल कामना की शुभकामनाएं देते हुए आराध्य प्रभु श्री चारभुजानाथ से प्रार्थना करते है कि ग्रेसी बागोरा सदैव अपनी रचनाओं से अपने परिवार, गांव एवं समाज का नाम रोशन करें. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News