Friday, 01 August 2025

उत्तर प्रदेश

कन्नौज में प्रशिक्षु महिला सिपाही रानू जादौन ने शौचालय में की आत्महत्या

paliwalwani
कन्नौज में प्रशिक्षु महिला सिपाही रानू जादौन ने शौचालय में की आत्महत्या
कन्नौज में प्रशिक्षु महिला सिपाही रानू जादौन ने शौचालय में की आत्महत्या

कन्नौज. (भाषा) 11 जुलाई 2025 शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक प्रशिक्षु महिला आरक्षी (सिपाही) ने बैरक में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और फांसी के फंदे से शव को नीचे उतरवाया। कानपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) हरिश्चन्द्र भी कन्नौज पहुंचे और घटना की जानकारी ली। अधिकारी ने बताया कि मृत सिपाही रानू जादौन (23) एटा जिले की निवासी थी।

उन्होंने बताया कि रानू की इसी वर्ष पुलिस में भर्ती हुई और वह पुलिस लाइन कन्नौज में प्रशिक्षण ले रही थी। कन्नौज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनोद कुमार ने बताया कि अपराह्न करीब दो बजे पुलिस लाइन में प्रशिक्षु महिला आरक्षी रानू जादौन ने महिलाओं के लिए आरक्षित छात्रावास के शौचालय में कथित रूप से फांसी लगा ली।

उन्होंने बताया कि महिला सिपाही को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।उन्होंने बताया कि मौके से कई चीजें मिली हैं, जिनकी जांच पुलिस कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि प्रथम दृष्टया व्यक्तिगत कारणों से आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।

शुक्रवार देर रात सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतका के पिता श्यामवीर सिंह ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को एटा निवासी देवेश उर्फ ​​देबू नाम का व्यक्ति परेशान कर रहा था।

एसएचओ ने शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि यह व्यक्ति रानू को नौकरी छोड़ने के लिए कहता था, जिससे वह परेशान थी और इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई जारी है।पुलिस ने यह भी बताया कि मृतका का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News