उज्जैन

उज्जैन अपटेड : नागपंचमी पर्व आज : वर्ष में एक बार खुलेंगे भगवान नागचन्‍द्रेश्‍वर के पट : मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा

Sunil Paliwal-Anil Bagora
उज्जैन अपटेड : नागपंचमी पर्व आज : वर्ष में एक बार खुलेंगे भगवान नागचन्‍द्रेश्‍वर के पट : मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा
उज्जैन अपटेड : नागपंचमी पर्व आज : वर्ष में एक बार खुलेंगे भगवान नागचन्‍द्रेश्‍वर के पट : मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा

फेसबुक पेज, मंदिर की वेबसाईट, ट्विटर व विभिन्‍न चेनल आदि द्वारा श्री नागचन्‍द्रेश्‍वर जी के दर्शन का लाभ ले सकेंगे

उज्‍जैन । श्री महाकालेश्‍वर मंदर उज्‍जैन सहायक प्रशासनिक अधिकारी के अनुसार शनिवार 25 जुलाई को श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में नागपंचमी पर्व मनाया जावेगा। उल्‍लेखनीय है कि श्री महाकालेश्‍वर मंदिर के द्वितीय तल पर श्री नागचन्‍द्रेश्‍वर मंदिर के पट साल में एक बार चौबीस घंटे सिर्फ नागपंचमी के दिन ही खुलते है। हिंदू धर्म में सदियों से नागों की पूजा करने की परंपरा रही है। हिंदू परंपरा में नागों को भगवान का आभूषण भी माना गया है। श्री नागचन्‍द्रेश्‍वर मंदिर में 11 वीं शताब्‍दी की एक अद्भुत प्रतिमा स्‍थापित है, प्रतिमा में फन फैलाए नाग देवता के आसन पर भगवान शिव -पार्वती बैठे हैं। बताया जाता है कि, पूरी दुनिया में यह एकमात्र ऐसा मंदिर है, जिसमें विष्‍णु भगवान की जगह भगवान श्री भोलेनाथ सर्प शय्या पर विराजित है। साथ में दोनों के वाहन नंदी एवं सिंह भी विराजित है। शिवशंभु के गले और भुजाओं में भुजंग लिपटे हुए है। कहते हैं कि यह प्रतिमा नेपाल से यहां लाई गई थी। उज्‍जैन के अलावा दुनिया में कहीं भी ऐसी प्रतिमा नहीं है। 24 जुलाई शुक्रवार की रात्रि 12 बजे पट खुलेंगे। पट खुलने के बाद विशेष पूजा-अर्चना होगी।

● नागचन्‍द्रेश्‍वर भगवान की होगी त्रिकाल पूजा

नागपंचमी पर्व पर भगवान श्री नागचन्‍द्रेश्‍वर की त्रिकाल पूजा होगी। जिसमें शुक्रवार 24 जुलाई की रात्रि 12 बजे पट खुलने के पश्‍चात श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाडे के महंत विनीत गिरी जी एवं कलेक्‍टर एवं अध्‍यक्ष महोदय श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा प्रथम पूजन व अभिषेक किया‍ जावेगा। पूजन में सर्व प्रथम गणेश पूजन, क्रमबद्ध सभी विग्रहों का पूजन होकर फिर श्री नागचन्‍द्रेश्‍वर का पूजन होगा। रविवार 25 जुलाई को अपरान्‍हः 12 बजे अखाडे द्वारा पूजन होगा। श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा 25 जुलाई शनिवार को ही श्री महाकालेश्‍वर भगवान की सायं आरती के पश्‍चात श्री नागचन्‍द्रेश्‍वर जी की पूजन आरती मंदिर के पुजारी एवं पुरोहितों द्वारा की जावेगी। मंदिर के पट शनिवार रात्रि 12 बजे बंद होंगे।

● इस प्रकार होगी दर्शन व्‍यवस्‍था

वर्तमान परिस्थिति व कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा, शासकीय अनुदेशों के अनुपालन, भौतिक दूरी बनाये रखने व अन्‍य एस.ओ.पी. को दृष्टिगत रखते हुए सामान्‍यजन अपने घरों से ही विभिन्‍न प्रसार मध्‍यमों लोकल केबल, फेसबुक पेज, मंदिर की वेबसाईट, ट्विटर व विभिन्‍न चेनल आदि द्वारा श्री नागचन्‍द्रेश्‍वर जी के दर्शन का लाभ ले सकेंगे। इससे देश दृविदेश के लाखों श्रद्धालु दर्शन का पुण्‍य लाभ ले सकेंगे।

  मंदिर में दर्शन की वर्तमान व्‍यवस्‍था अनुसार केवल मध्‍यप्रदेश के निवासी जिन्‍हें ऑनलाईन प्रि‍-बुकिंग अनुमति प्राप्‍त हो चुकी है वे ही प्रवेश कर सकेंगे।

●  मध्‍यप्रदेश के बाहर से आने वाले श्रद्धालु केवल शिखर दर्शन कर सकंगे, मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

  रू. 250 की शीघ्र दर्शन व्‍यवस्‍था बंद रहेगी।

 सम्‍माननीय मीडिया कर्मियों के लिये मंदिर कंट्रोल रूम के पास कव्‍हरेज हेतु बैठक की विशेष व्‍यवस्‍था की गई है। जहां से वे पर्व का कव्‍हरेज कर सकेंगे। श्री नागचन्‍द्रेश्‍वर मंदिर में केवल सीमित अधिकृत पुजारी आदि को ही अनुमति है अतः अन्‍य मीडियाकर्मी का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। मंदिर के अधिकृत कैमरामेन पट खुलने व पूजन दृअर्चन का कव्‍हरेज कर प्रेषित करेंगे।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो--Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं :  खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani.com news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News