उज्जैन
सोयाबीन बीज उपार्जन की दरों पर पुनर्विचार किया जाए : के. के. सिंह कालूखेड़ा
जगदीश राठौरउज्जैन. पूर्व कृषि मंत्री दिवंगत श्री महेंद्र सिंह कालूखेड़ा के अनुज भ्राता एवं उज्जैन दुग्ध संघ के संचालक के. के .सिंह कालूखेड़ा ने मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम प्रबंधक संचालक को पत्र लिखकर खरीफ 2020 की प्रमाणित सोयाबीन बीज उपार्जन की दरों पर पुर्नविचार कर किसानों के साथ न्याय करने की मांग की है. युवा समाजसेवी अनिल टाक ने श्री कालूखेड़ा का उक्त पत्र जारी कर बताया कि बीज निगम द्वारा खरीब वर्ष 2020 में प्रमाणित सोयाबीन बीज की उपार्जन दर रुपये 5100/- निर्धारित की गई है. किन्तु वर्तमान में सोयाबीन का बाजार भाव रुपये 7000 से 7500/- प्रति क्विंटल चल रहा है जबकि बीज निगम द्वारा उपार्जन दर 5100/- निर्धारित की गई है. जिससे बीज उत्पादक किसानों द्वारा अपनी सोयाबीन बीज निगम को तोल कर खुद को ठगा-सा महसूस कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में आगामी फसलों में बीज निगम को किसानों से बीज प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. श्री कालूखेड़ा ने प्रबन्ध संचालक से अनुरोध किया कि खरीफ 2020 की प्रमाणित सोयाबीन बीज उपार्जन की दरों पर पुर्नविचार कर किसानों के साथ न्याय करें.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-जगदीश राठौर...✍️