उज्जैन
रोटरी प्रांत की सेमिनार उज्जैन में आयोजित हुई
paliwalwani
उज्जैन.
रोटरी क्लब कोटा नार्थ ने उज्जैन, मध्य प्रदेश में आयोजित प्रांत स्तरीय सेमिनार प्रदीप्त 2025 में भाग लिया. क्लब अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र अग्रवाल ने पालीवाल वाणी को बताया की आगामी सत्र में साल भर में आयोजित सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी.
जोन कॉर्डिनेटर का प्रक्षिषण लिया. सत्र 2025-26 के निर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन विनय अग्निहोत्री एव सचिव रोटेरियन डॉ.आर बी गुप्ता ने बताया की आगामी सत्र में शिक्षा चिकित्सा एवं सामाजिक समरसता व स्वरोजगार की थीम पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.