उज्जैन
70 साल आजादी - याद करो कुर्बानी -यात्रा के दौरान सांसद जी यात्रा सहभागियों के साथ करेंगे बाजीराव भोजन
Santosh Paliwalउज्जैन । राष्ट्र के राष्ट्रभक्त प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर, आजादी की 70 वी वर्षगांठ के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पुरे देश में 15 से 22 अगस्त के मध्य तिरंगा यात्रा निकालने का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र में तिरंगा यात्रा का आयोजन क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री प्रो.चिंतामणि मालवीय जी के कुशल नेतृत्व में 14 व 15 अगस्त को होगा ।
70 साल आजादी - याद करो कुर्बानी -
उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के इतिहास में पहली बार जन नायक सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय जी बाईक से सम्पूर्ण लोकसभा में तिरंगा यात्रा लेकर आपके बिच आ रहे है । देश सेवा जिनका संकल्प है , ऐसे ऊर्जावान सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय जी 14 अगस्त 2016 को उज्जैन से तिरंगा यात्रा की शुरुवात करेंगे । तिरंगा यात्रा का शुभारंभ शहीदों के माता पिता सांसद जी के हाथो में तिरंगा थमाकर करेंगे । 2 दिवसीय यात्रा के दौरान सांसद जी संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभाओं में क्षेत्र की राष्ट्रभक्त जनता के साथ विशाल बाईक रैली के रूप में तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करेंगे ।
14 अगस्त शहीद पार्क उज्जैन
14 अगस्त शहीद पार्क उज्जैन पर सुबह 9 बजे माँ भारती के वीर सपूत एवं माँ भारती की सेवा में अपना सर्वश न्योछावर करने वाले अमर शहीदों के परम् सम्मानीय माता पिता,देश सेवा में सैदेव तत्पर हमारे कर्नल श्री राजकुमार सिंह जी (सेवा निवृत), कर्नल श्री आर.के. शर्मा जी (सेवा निवृत ), केप्टन (डॉ. ) कात्यायन मिश्र (सेवा निवृत ), सूबेदार श्री कमल सोनी जी(सेवा निवृत), श्री राधेश्याम जी जोशी (शहीद इंस्पेक्टर श्री बलराम जोशी जी के पिताजी), श्रीमती राकालक्ष्मी तोमर(शहिद हवलदार श्री अरविन्द सिंह तोमर जी की पत्नी), श्रीमती सुधा चौहान(शहिद नायक श्री जितेंद्र सिंह चौहान जी की पत्नी), श्रीमती कल्पना सुर्वे जी (शहीद लांस नायक श्री गजेन्द्र राव सुर्वे जी की माता जी) विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे ।
तिरंगा यात्रा का रूट इस प्रकार रहेगा-:
शहीद पार्क उज्जैन से 14 अगस्त सुबह 9 बजेसे यात्रा प्रारम्भ l
शहीद पार्क से मक्सी रोड,शंकरपुर, ताजपुर,कायथा,
सुमराखेड़ा ,तराना ,बिछड़ोद ,
नजरपुर , घट्टिया,
घोंसला,खेड़ाखजूरिया, महिदपुर बसस्टेण्ड ,डेलचि ,सगवाली,
झुटावद ,आलोट आम सभा,
अलोट में रात्री विश्राम
15 अगस्त -:
आलोट में झंडा वन्दन, ताल,बड़ावदा ,खाचरौद ,नागदा ,
उन्हेल जहाँगीरपुर ,बडनगर में समापन कवि आदरणीय प्रदीप जी के मकान पर कार्यक्रम और आतिशबाजी से यात्रा का समापन ।