Breaking News
आज का राशिफल 30 नवंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें इजराइली सैनिकों ने दो फिलिस्तीनी बच्चों को गोली मारी शव के साथ एक साल से सो रही थीं बेटियां : दो बेटियों ने मां का अंतिम संस्कार नहीं किया स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में भैंस देखना मतलब अमीर बनना, लेकिन अगर पूंछ दिख जाए तो फिर..., जानिए मणिपुर के सबसे पुराने अलगाववादी संगठन ने डाले हथियार, गृहमंत्री अमित शाह ने दी जानकारी
Thursday, 30 November 2023

उज्जैन

आईएनडी 24 न्यूज़ के साथ पालीवाल वाणी न्यूज परिक्रमा

03 August 2016 03:37 PM Santosh Paliwal
pश्री,धर्मराज,बजरंग,व्यायाम,शाला,बाउंड्रीवाल,लोकार्पण,समारोहp
pबदनावर,nbspश्री,समारोह,शुक्रवार,सायं,बजे,आयोजित,होगा,इसमें,मुख्य,अतिथि,विधायक,भंवरसिंह,शेखावत,होंगे,अध्यक्षता,कन्हैयालाल

श्री धर्मराज बजरंग व्यायाम शाला की बाउंड्रीवाल का लोकार्पण समारोह

बदनावर।  श्री धर्मराज बजरंग व्यायाम शाला की बाउंड्रीवाल का लोकार्पण समारोह शुक्रवार को सायं 4 बजे आयोजित होगा। इसमें मुख्य अतिथि विधायक भंवरसिंह शेखावत होंगे। अध्यक्षता कन्हैयालाल गुर्जर कांजी पहलवान करेंगे। विशेष भाजपा जिलाध्यक्ष राज वर्फा, वरिष्ठ भाजपा नेता खेमराज पाटीदार, राजेश अग्रवालए,महेंद्रसिंह चाचूबना, प्रहलादसिंह सोलंकी, मनोज सोमानी, सुषमा पाठक, अशोक बजाज, अभिषेक मोदी, कुलदीपसिंह शेखावत, परमानंद पाटीदार, रजनीश मालवीय, ओपी बना, गजेंद्रसिंह डोडिया, मनोज उटवाल आदि रहेंगे। बाउंड्रीवाल का निर्माण व्यायामशाला के नियमित सदस्यों, दानदाताओं व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से किया गया है। 

दिनभर बारिश होती रही

बदनावर।  क्षेत्र मे हल्की बारिश का दौर मंगलवार से रूकरूक कर चल रहा है। बुधवार सुबह सात बजे तक पिछने चैबीस घंटे मे 21.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इसे मिलाकर इस सीजन मे अबतक कुल 389.2 मिमी यानी 15 इंच से अधिक वर्षा रिकार्ड हो चुकी है। स्थानीय बलवंती नदी मे भी तेजी से पानी बह निकला। बुधवार को दिनभर बारिश होती रही। जिससे बाजार मे चहल पहल बहुत कम रही तथा साप्ताहिक हाट बाजार मे बाहर से सब्जी की दुकाने भी गीनी चुनी संख्या मे ही आई। सब्जीयो के भाव पहले से ही काफी उंचे चल रहे है।  बारिश के कारण शहर की कई कालोनियो मे पानी भरा गया। कुछ निचली बस्तीयो मे पानी घुस गया। जिससे रहवासियो को काफी परेशानीयो का सामना करना पडा। 

आईएनडी 24 न्यूज़  के साथ पालीवाल वाणी न्यूज परिक्रमा

रिपोर्टर मनोज सोलंकी-बदनावर

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News