उज्जैन
आईएनडी 24 न्यूज़ के साथ पालीवाल वाणी न्यूज परिक्रमा
Santosh Paliwalश्री धर्मराज बजरंग व्यायाम शाला की बाउंड्रीवाल का लोकार्पण समारोह
बदनावर। श्री धर्मराज बजरंग व्यायाम शाला की बाउंड्रीवाल का लोकार्पण समारोह शुक्रवार को सायं 4 बजे आयोजित होगा। इसमें मुख्य अतिथि विधायक भंवरसिंह शेखावत होंगे। अध्यक्षता कन्हैयालाल गुर्जर कांजी पहलवान करेंगे। विशेष भाजपा जिलाध्यक्ष राज वर्फा, वरिष्ठ भाजपा नेता खेमराज पाटीदार, राजेश अग्रवालए,महेंद्रसिंह चाचूबना, प्रहलादसिंह सोलंकी, मनोज सोमानी, सुषमा पाठक, अशोक बजाज, अभिषेक मोदी, कुलदीपसिंह शेखावत, परमानंद पाटीदार, रजनीश मालवीय, ओपी बना, गजेंद्रसिंह डोडिया, मनोज उटवाल आदि रहेंगे। बाउंड्रीवाल का निर्माण व्यायामशाला के नियमित सदस्यों, दानदाताओं व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से किया गया है।
दिनभर बारिश होती रही
बदनावर। क्षेत्र मे हल्की बारिश का दौर मंगलवार से रूकरूक कर चल रहा है। बुधवार सुबह सात बजे तक पिछने चैबीस घंटे मे 21.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इसे मिलाकर इस सीजन मे अबतक कुल 389.2 मिमी यानी 15 इंच से अधिक वर्षा रिकार्ड हो चुकी है। स्थानीय बलवंती नदी मे भी तेजी से पानी बह निकला। बुधवार को दिनभर बारिश होती रही। जिससे बाजार मे चहल पहल बहुत कम रही तथा साप्ताहिक हाट बाजार मे बाहर से सब्जी की दुकाने भी गीनी चुनी संख्या मे ही आई। सब्जीयो के भाव पहले से ही काफी उंचे चल रहे है। बारिश के कारण शहर की कई कालोनियो मे पानी भरा गया। कुछ निचली बस्तीयो मे पानी घुस गया। जिससे रहवासियो को काफी परेशानीयो का सामना करना पडा।
आईएनडी 24 न्यूज़ के साथ पालीवाल वाणी न्यूज परिक्रमा
रिपोर्टर मनोज सोलंकी-बदनावर