उदयपुर
नागदा, पालीवाल एवं मेनारिया ब्राह्मण समाज के बालकों के लिए उपनयन संस्कार का आयोजन 14 को आयोजित
paliwalwaniउदयपुर. नागदा, पालीवाल एवं मेनारियां ब्राह्मण समाज के बालकों के लिये उपनयन संस्कार का कार्यक्रम के लिए एक सुअवसर प्राप्त हुआ हैं. इनमें जिन बालकों की आयु 8 वर्ष से अधिक हो गई है और जिन्हौंनै अभी तक जनेऊ (उपनयन संस्कार) नहीं ली है और उनके माता-पिता उन्हें जनेऊ (उपनयन संस्कार) दिलाना चाहते हैं, तो उन्हें इस अवसर को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए.
कार्यक्रम में शामिल बालकों को के लिए दिनांक 14 अप्रैल 2024 रविवार को उदयपुर में निंबार्क महाविद्यालय में सामूहिक जनेऊ देने का कार्यक्रम रखा गया हैं. कोई भी माता-पिता 2100/रुपए जमा करवाकर अपने बालकों को जनेऊ दिलवा सकते हैं. इसके लिए दिनांक 10 अप्रैल 2024 तक फार्म व 2100/रुपए संस्था में जमा कराकर पंजियन करवाकर सुविधा का लाभ जरूर लिजिए. ऐसा अवसर बार-बार नहीं आता.
जनेऊ दिलाने का दायित्व गायत्री संस्थान के विद्वान ब्राह्मणों द्वारा कराया जायेगा. इस अवसर का लाभ उठा कर आप लाखों रुपए का अनावश्यक खर्च बचा सकते हैं. विशेष जानकारी एवं पंजीयन हेतु आप सोलह खेड़ा समाज के अध्यक्ष श्री पूर्णाशंकर जी एवं कोषाध्यक्ष श्री गेहरीलाल जी शास्त्री से मोबाईल संवादं 9928225776 एवं 6378429632 पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. उक्त जानकारी इंदौर निवासी समाजसेवी श्री राजेश जोशी ने पालीवाल वाणी को दी.