उदयपुर
विप्र फाउंडेशन के तत्वाधान में भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम संपन्न
Mrs. Tara Devi Paliwalउदयपुर. कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए विप्र फाउंडेशन के तत्वाधान में वल्लभाचार्य पार्क सेक्टर 11 में राज राजेश्वर भगवान श्री परशुराम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, हवन पूजा एवं आरती की गई. विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक एवं मावली विधायक श्री धर्मनारायण जी जोशी की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ. सभी ने भगवान श्री परशुराम जी से इस कोरोना महामारी की विभीषिका को जल्द से जल्द समाप्त करने की व सभी क्रियाएं पूर्व की भांति सुचारू रूप से शुरू होने की प्रार्थना की. प्रदेश संगठन मंत्री श्री राजेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निःशुल्क भोजन वितरण के साथ ही गरीब व जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क राशन किट भी वितरित किए गए. विप्र फाउंडेशन विपदा व जरूरत की इस घड़ी में सदैव सबका सहयोग करता रहेगा. इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष के के जी शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ नरेंद्र पालीवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेश चौबीसा, प्रदेश संगठन मंत्री राजेश पालीवाल, प्रदेश सचिव रणजीत शाकद्वीपीय, वी.सी.सी.आई मेवाड़ उपाध्यक्ष दयाशंकर पानेरी, शहर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ संगीता व्यास, पश्चिम देहात जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ चित्रा मेनारिया, उदयपुर शहर अध्यक्ष त्रिभुवन व्यास, शहर महामंत्री गोविंद पालीवाल, विजय प्रकाश विप्लवी, युवा शहर जिला अध्यक्ष राजकुमार मेनारिया, प्रदीप श्रीमाली, रविश पानेरी, जय पाठक, सुनील पालीवाल, जगदीश उप्रेती आदि मौजूद थे. सभी मौजूद सदस्यों ने समाजजनों से अपील की है कि वैश्विक महामारी के दौरान जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले और मास्क तथा सेनेटाईजर का उपयोग करते हुए सतर्क रहे....सुरक्षित रहने का संकल्प भी लिया.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क -Mrs. Tara Devi Paliwal...✍️