Monday, 07 July 2025

उदयपुर

लड़की ने खुद रुकवाया अपना विवाह : परिवार-गांव ने तोड़ दिए नाते

Paliwalwani
लड़की ने खुद रुकवाया अपना विवाह : परिवार-गांव ने तोड़ दिए नाते
लड़की ने खुद रुकवाया अपना विवाह : परिवार-गांव ने तोड़ दिए नाते

उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर के भूतिया गांव में सोमवार को नाबालिग लड़की की जबरन शादी करवाई जा रही थी, लेकिन उस लड़की ने ना सिर्फ शादी का विरोध किया बल्कि बाल आयोग में भी फोन लगा दिया. नतीजा ये हुआ कि वो शादी रोक दी गई लेकिन परिवार और गांव वालों ने लड़की से सारे रिश्ते-नाते तोड़ दिए.

राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनिवाल भी मौके पर मौजूद रही और परिवार को मनाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन परिवार और गांव के लोग मानने को तैयार नहीं थे। वे लगातार सिर्फ इतना कह रहे हैं कि बाल विवाह उनके गांव की एक पुरानी परंपरा है और इस लड़की ने उस परंपरा को तोड़ दिया है.

लड़की को जिला बाल कल्याण समिति उदयपुर भेज दिया गया है. वहां पर उसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है, लेकिन बाल आयोग की मानें तो बच्ची को इस समय अपने परिवार के साथ रहना जरूरी है. उसकी उम्र ज्यादा नहीं है, ऐसे में भविष्य को ध्यान में रखते हुए परिवार का अपनी बेटी को अपनाना काफी जरूरी हो जाता है. परिवार का कहना है कि गांव वालों ने उन्हें डरा रखा था. दवाब बनाया जा रहा था कि लड़की को नहीं अपनाना है. ये भी कहा गया था कि अगर लड़की को माफ कर दिया गया तो उनके परिवार संग सभी रिश्ते-नाते तोड़ दिए जाएंगे. ऐसे में देखना होगा कि परिवार लड़की को अपनाता है या नहीं...!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News