उदयपुर
भैरवा अष्टमी पर काल भैरव का विशेष श्रृंगार
एच आर पालीवाल-प्रेमलता पालीवालडबोक । भैरवा अष्टमी पर काल भैरव का विशेष श्रृंगार किया गया। काल भैरव को साफा धारण करवाया गया और कालिका मां को सिंदुर अर्पित कर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया। समस्त मानव जाति के कल्याण के लिए काल भैरव और मां कालीका से मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर कोराना महामारी से शीघ्र निजात पाने के लिए प्रार्थना की गई। यह जानकारी श्री राजकुमार पालीवाल प्रधान सेवक काल भैरव मंदिर मंडल डबोक ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- एच आर पालीवाल-प्रेमलता पालीवाल...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 0997795240609827052406