उदयपुर
मेवाड़ किसान संघर्ष समिती ने पशु चारे की बढ़ती किमतों पर अंकुश लगाने की मांग
Paliwalwaniउदयपुर : मेवाड़ किसान संघर्ष समिती उदयपुर के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर साहब से मिलकर पशु चारे की बढ़ती किमतो पर अंकुश लगाने की मांग की. मेवाड किसान संघर्ष समिती के संयोजक विष्णु पटेल ने पालीवाल वाणी को बताया कि विगत दिनों बेमौसम बारिश के कारण सूखे चारे की भारी किल्लत हो रही है. यहां से सूखा चारा गुजरात जा रहा है और यहां कीमते 10 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गया हैं. जिला कलेक्टर को पत्र सौंपकर मांग की है कि यहां के चारा व्यापारियों को पाबंद किया जाए. जब तक स्थिति सामान्य ना हो तब तक यहां से पशु चारे (सुखला) को गुजरात जाने पर पाबंदी लगाई जावे. अन्यथा यहां हालात विकराल होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।. छोटे पशुपालक अपने पशुओं को रोड पर विवश हो रहे हैं. क्योंकी पूरी कीमत देने के बावजूद भी चारा उपल्ब्ध नहीं हो रही है. यह एक अघोषित इमरजेंसी जैसे हालत नजर आ रहे हैं. विष्णु पटेल ने बताया की पशु आहार चाहे जितना मिल सकता है. परन्तु पशु चारे की भारी किल्लत है. छोटे पशुपालको की मरनासन्न स्थिती बन गई. आज जिला कलेक्टर साहब से मिल कर मांग की है कि गुजरात जाने वाली चारे की गाड़ियां यहां स्थिती सामान्य होने तक रोक कर यहा के पशुपालकों एवं गौशालाओं को राहत प्रदान करावे. इस अवसर पर मेवाड़ किसान संघर्ष समिती सहसंयोजक प्रेम पटेल, ग्राम पंचायत मनवा खेड़ा के उपसरपंच शंभु डांगी, अंबालाल डांगी, नारायण डांगी, पूर्व वार्ड पंच मोडीराम डांगी आदि मौजूद थे.