उदयपुर
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती खिमी बाई का निधन
Paliwalwani
दियाँण : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती खिमी बाई पति स्व. हरिचंद्र जी का कल दिनांक 9 मई 2023 को निधन हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 11 मई 2023 को प्रात : 8 : 00 बजे निज निवास दियाँण से मोक्षधाम जाएगी.
आप सर्वश्री चुन्नीलाल जी, देवीलाल जी की पूजनीय माताजी थी. उक्त जानकारी समाजसेविका श्रीमती तारा देवी पालीवाल उदयपुर ने पालीवाल वाणी को दी.
शोकाकुल परिवार : चुन्नीलाल जी, छगनलाल जी, देवीलाल जी, च. गोपीलाल, ललित कुमार, हितेश, रमेश, सुनील, च. आकाश एवं समस्त ठाकुर भारद्वाज परिवार दियाँण