उदयपुर

भारतपति हनुमानजी में भागवत ज्ञानयज्ञ : भक्ति मार्ग से मिलते है नारायण : पं. निरंजन शर्मा

paliwalwani
भारतपति हनुमानजी में भागवत ज्ञानयज्ञ : भक्ति मार्ग से मिलते है नारायण : पं. निरंजन शर्मा
भारतपति हनुमानजी में भागवत ज्ञानयज्ञ : भक्ति मार्ग से मिलते है नारायण : पं. निरंजन शर्मा

चन्द्र शेखर मेहता 

प्रतापगढ़. भारत पति हनुमानजी मंदिर में कथा में पंडित निरंजन शर्मा शास्त्री ने कहा कि भक्ति मार्ग से ही नारायण प्राप्त हो सकते है. श्री खाटूश्याम मंदिर श्री राम मन्दिर निर्माण हेतु श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान कथा का आयोजन चल रहा है. 

गादोला वाले पं. निरंजन शर्मा (शास्त्री) के मुखारविन्द से कथा कर रहे है. भागवत कथा में शुकदेव व परीक्षित सृष्टी वर्णन, हिरण कश्यप वध कपिल अवतार सती चरित्र शिव विवाह भक्त धूव की कथा प्रसंग सुनाए. प्रभु वर्णन, अजामील व्याख्यान, प्रहलाद चरित्र, नरसिंह अवतार, हिरण्य कश्यप वध प्रसंग से कई भक्त बड़े उत्साहपूर्ण रूप से भाव  विभोर हो गए. 

प्रतिदिन कथा प्रातः 11.30 बजे से सायं 4.00 बजे तक श्री भारत पति श्री हनुमानजी खाटूश्याम जी मंदिर, हाऊसिंग बोर्ड रोड़ पर कथा चल रहीं है. यजमान ने महादेव मंदिर में पोथी पूजा की. इसमें मुख्य यजमान-श्रीमती प्रेम कुँवर अमरसिंह, हाउसिंग बोर्ड, और यजमान चन्दन लाल मदनलाल सोनी, प्रतापगढ़ ने कथा में पूजा आरती  की.

हनुमान महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम सुन्दर सोनी समाजसेवी, सनातन धर्म समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश ओझा आदि ने आशीर्वाद लिया. उक्त जानकारी मेनारिया समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री चन्द्र शेखर मेहता ने दी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News