उदयपुर
अखिल भारतीय मेनारिया समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आज से
चन्द्रशेखर मेहता
चन्द्रशेखर मेहता, मेनारिया-संदेश
उदयपुर. अखिल भारतीय मेनारिया समाज के तत्वाधान में आयोजित दिनांक 24 से 30 दिसंबर 2024 तक प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अखिल भारतीय मेनारिया समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन मेनारिया समाज एवं ग्राम सभा चीरवा द्वारा आयोजन करवाया जा रहा है. जिसमें अखिल भारतीय मेनारिया समाज के सभी खिलाड़ियों और सभी प्रमुख समाज जनो को हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए हर्ष के साथ सादर आमंत्रित किया गया है.
आज प्रात : प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ और समापन समारोह दिनांक 30 दिसंबर 2024 सायं : 3.00 बजे : खेल गांव, क्रिकेट ग्राउण्ड, उदयपुर, राजस्थान में होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री भंवर धीरज पाणेरी ने उद्घाटन किया.
इस अवसर पर भवन निर्माण समिति के सर्वश्री अंबा लाल मेनारिया, नर्बदा शंकर मेनारिया अध्यक्ष मेनारिया समाज ग्राम सभा, चीरवा अर्जुन मेहता उपाध्यक्ष, गिर्वा जोन, अ.भा.मे. स. ओमप्रकाश मेनारिया उपाध्यक्ष, वल्लभनगर जोन, अ.भा.मे. समाज भरत मेनारिया, राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय मेनारिया समाज हेमन्त मेनारिया महामंत्री मेनारिया समाज ग्राम सभा, चीरवा, औंकारलाल मेनारिया राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अ.भारतीय मेनारिया समाज, कालुलाल मेनारिया कोषाध्यक्ष मेनारिया समाज ग्राम सभा, चीरवा, भुपेश मेनारिया मंत्री, गिर्वा जोन, अ.भा.मे. स. ओंकार लाल मेनारिया पूर्व जिला. वन अधिकारी मेनारिया दर्पण न्यासी आदि अतिथि उपस्थित थे.
वीनर को 21000 रू एवं ट्रॉफी और तथा रनर अप को 11,000/-रू एवं ट्रॉफी भेट की जाएगी. इस विशेष आयोजन के आयोजनकर्ता मेनारिया समाज ग्राम सभा चीरवा एवं समस्त मेनारिया समाज बन्धुओं के आपसी सहयोग से किया जा रहा है. अध्यक्ष नर्बदाशंकर मेनारिया ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि 48 टीम के 624 प्रतिभागी इसमें भाग ले रहे है. जिसमें अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज के राजस्थान म.प्र. नीमच चित्तौड़गढ़ उदयपुर आदि गाव से भाग ले रहे है.
इस अवसर पर भंवर मेनारिया ’अम्बर, जगदीशचन्द्र मेनारिया सुवानिया, ओम प्रकाश नाथावत पूर्व महामंत्री, पा. मादड़ी, रमेशचन्द्र सांगावत, एडवोकेट, अध्यक्ष बार एसो.वल्लभ नगर, गगन मेनारिया, सरपंच, चिरवा, किशनलाल मेनारिया नेतावत, महामंत्री पा.की मादड़ी, तुलसीराम मेनारिया, उपाध्यक्ष, कैलाश सखावत, भंवरलाल हीरावत, पालीवाल ब्राह्मण महासभा आदि के साथ प्रतापगढ़ से आए पूर्व उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर मेहता, मेनारिया-संदेश, प्रतापगढ आदि सभी अतिथियों को शॉल, मेवाडी पगडी, उपरणा पहनाकर स्वागत किया गया. समारोह का सफल संचालन अरुण मेनारिया सागर ने किया. कृष्ण गोपाल पालीवाल, मावली एवं न्यासी, मेनारिया दर्पण न्यास रवि शंकर मेहता, न्यासी, इस प्रतियोगिता में भामाशाहों का सहयोग भी सराहनीय रहा है.